प्रेमी से हुआ झगड़ा, गंगा में कूदी, सारी रात फंसी रही टापू पर, फिर मांगी मदद
प्रेमी से झगड़ा क्या हुआ तो जवानी के जोश में आकर एक किशोरी बैराज पुल से गंगा में कूद गई, लेकिन किस्मत को उसकी मौत मंजूर नहीं थी।
ऋषिकेश [जेएनएन]: प्रेमी से झगड़ा क्या हुआ तो जवानी के जोश में आकर एक किशोरी बैराज पुल से गंगा में कूद गई, लेकिन किस्मत को उसकी मौत मंजूर नहीं थी। किशोरी सारी रात टापू में फंसी रही, उसने इस तरह मदद मांगी। जानते हैं पूरा मामला।
पढ़ें:-पति से झगड़ने पर घर से भागी, दे बैठी युवक को दिल, आगे क्या हुआ जानिए
मामला पशुलोक बैराज पुल के समीप गंगा के बीच टापू का है। सुबह करीब साढ़े चार बजे मार्निंग वॉक पर निकले कुछ लोगों को टापू पर लाइट जलती-बुझती नजर आई। टापू से कोई व्यक्ति टॉर्च जलाकर मदद मांग रहा था। लोगों ने इसकी सूचना बैराज के विद्युत जल निगम कार्यालय को दी।
पढ़ें:-नशेड़ी पिता की करतूत, पत्नी को घर से निकाला और बेटी से किया दुष्कर्म
सूचना पर कोतवाली प्रभारी नत्थी लाल उनियाल टीम लेकर मौके पर पहुंचे। पुलिस ने लोगों की मदद से टापू पर फंसी किशोरी को रेस्क्यू कर बाहर निकाला। पुलिस ने बताया कि किशोरी श्यामपुर क्षेत्र की है। पूछताछ में उसने बताया कि वह रात में अपनी मौसी के यहां से अपने घर जा रही थी। इस दौरान उसका फोन पर प्रेमी से किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया।
पढ़ें:-शादी के लिए घरवाले नहीं हुए राजी, प्रेमी जोड़े ने उठाया ये कदम..., पढ़ें
रात करीब 11 बजे वह गुस्से में बैराज पुल से गंगा में कूद गई। वहां पानी कम होने से उसकी जान बच गई। पुलिस ने बताया कि जब वह कूदी संभवतः उस वक्त पानी बहुत कम था, लेकिन पानी बड़ जाने के कारण वह बीच टापू में फंस गई। उसने फोने के जरिय मदद मांगी। फिलहाल, किशोरी के परिजनों का सूचना दे दी गई।
पढ़ें:-बुजुर्ग को युवती से किराया मांगना पड़ा महंगा, हुई धुनाई और कालिख भी पोती