Uttarakhand Investors Summit 2023 News: निवेशक सम्मेलन में बोले PM मोदी- "हम पूरे देश में तैयार कर रहे थीम बेस्ड टूरिज्म सर्किट"
Uttarakhand Investors Summit 2023 LIVE News Updates: उत्तराखंड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट से जुड़ी हर अपडेट यहां पर पढ़ें। इस लाइव ब्लॉग में उत्तराखंड के देहरादून में आयोजित ग्लोबल समिट से जुड़ी हर अपडेट दी जाएगी। पढ़िए उत्तराखंड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट से जुड़े समाचारों का हर पल अपडेट-
भारत को देखने के लिए भारतीयों और विदेशियों दोनों में है उत्साह- पीएम मोदी
देहरादून। निवेशक सम्मेलन में पीएम ने कहा कि आज भारत को देखने के लिए भारतीयों और विदेशियों दोनों में अभूतपूर्व उत्साह देखने को मिल रहा है। हम पूरे देश में थीम बेस्ड टूरिज्म सर्किट तैयार कर रहे हैं। कोशिश ये है कि भारत के नेचर और हेरिटेज दोनों से ही दुनिया को परिचित कराया जाए। इस अभियान में उत्तराखंड, टूरिज्म का एक सशक्त ब्रांड बनकर उभरने वाला है।
आज भारत को देखने के लिए भारतीयों और विदेशियों दोनों में अभूतपूर्व उत्साह देखने को मिल रहा है। हम पूरे देश में थीम बेस्ड टूरिज्म सर्किट तैयार कर रहे हैं। कोशिश ये है कि भारत के नेचर और हेरिटेज दोनों से ही दुनिया को परिचित कराया जाए। इस अभियान में उत्तराखंड, टूरिज्म का एक सशक्त… pic.twitter.com/oojF2bx9A7
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 8, 2023
'मेक इन इंडिया' की तरह एक मूवमेंट चलना चाहिए 'वेड इन इंडिया'- पीएम
देहरादून। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "मेक इन इंडिया की तरह एक मूवमेंट चलना चाहिए वेड इन इंडिया, शादी हिंदुस्तान में करो। मैं तो चाहूंगा आने वाले पांच साल में अपने परिवार की एक डेस्टिनेशन शादी उत्तराखंड में करिए। अगर एक साल में 5 हजार शादियां भी यहां होने लग जाएं तो एक नया इंफ्रास्ट्रक्चर खड़ा हो जाएगा और दुनिया की शादियां यहां होने लग जाएंगी।"
"मेक इन इंडिया की तरह एक मूवमेंट चलना चाहिए वेड इन इंडिया
देश में दो करोड़ ग्रामीण महिलाओं को लखपति बनाने के लिए चलाया अभियान- पीएम
देहरादून। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में कहा, "मेरा एक संकल्प है, आने वाले कुछ समय में इस देश में दो करोड़ ग्रामीण महिलाओं को लखपति बनाने के लिए मैंने लखपति दीदी अभियान चलाया है। हाउस ऑफ हिमालय ब्रांड से दो करोड़ ग्रामीण महिलाओं को लखपति बनाने का काम तेजी से पूरा हो जाएगा।
उत्तराखंड: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "मेरा एक संकल्प है, आने वाले कुछ समय में इस देश में 2 करोड़ ग्रामीण महिलाओं को लखपति बनाने के लिए मैंने लखपति दीदी अभियान चलाया है। हाउस ऑफ हिमालय ब्रांड से 2 करोड़ ग्रामीण महिलाओं को लखपति बनाने का काम तेजी से पूरा हो जाएगा।" pic.twitter.com/a5kY31a3ok
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 8, 2023
मेरी तीसरी पारी में देश, दुनिया का तीसरा अर्थव्यवस्था वाला देश होगा- पीएम
देहरादून। प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि ग्लोबल मार्केट तक पहुंचने में बस बताओ कि आप सभी को अपनी भूमिका निभाई चाहिए। देश के लिए, यहां की कंपनियों के लिए, भारत विवेचकों के लिए यह मैं समझता हूं अभूतपूर्व समय भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी इकोनॉमी बनने जा रहा है और मैं देशवासियों को विश्वास दिलाता हूं कि मेरी तीसरी टाइम में देश दुनिया में पहले तीन नंबर में शामिल होकर रहेगा।
प्रधानमंत्री ने सिलक्यारा सुरंग के सफल ऑपरेशन के लिए सरकार व प्रशासन को सराहा
देहरादून। देहरादून में उत्तराखंड के ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "हाल ही में सिलक्यारा सुरंग में फंसे श्रमिकों को सफलतापूर्वक बचाया गया था। मैं राज्य सरकार और प्रशासन को उनके द्वारा किए गए गतिशील कार्यों के लिए बधाई देता हूं।"
#WATCH | Uttarakhand: "Recently the workers who were trapped in the Silkyara Tunnel were successfully rescued. I congratulate the government and administration of the state for the dynamic work done by them," says Prime Minister Narendra Modi at Uttarakhands Global Investors… pic.twitter.com/6bXly7h0TE
— ANI (@ANI) December 8, 2023
उत्तराखंड वैश्विक निवेशक सम्मेलन में प्रधानमंत्री मोदी का संबोधन शुरू
देहरादून। वैश्विक निवेशक सम्मेलन का प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुभारंभ किया। उन्होंने अपने संबोधन में 44 हजार करोड़ के निवेश की ग्रोउंडिंग की भी शुरुआत की। पीएम ने उत्तराखंड के उत्पादों के अंब्रेला ब्रांड हाउस ऑफ हिमालय की लांचिंग की।
राज्य में दस हजार करोड़ का निवेश करेगा पतंजलि- बाबा रामदेव
देहरादून। उत्तराखंड वैश्विक इन्वेस्टर्स समिट में बाबा रामदेव ने कहा, "प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश का विकास हो रहा है। भारत जल्द आर्थिक सुपर पावर बनेगा। उन्होंने कहा कि पतंजलि राज्य में 10 हजार करोड़ का निवेश करेगा।"
Global Investors Summit: पीएम मोदी ने ग्लोबल समिट का किया शुभारंभ
देहरादून। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देहरादून में उत्तराखंड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 का उद्घाटन किया।
#WATCH प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देहरादून में उत्तराखंड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 का उद्घाटन किया। pic.twitter.com/z32roYy0Ds
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 8, 2023
हमने अपने निर्धारित लक्ष्य से अधिक निवेश प्रस्तावों पर किए हस्ताक्षर- मुख्यमंत्री धामी
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा, "हमने ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में निवेशकों के साथ 2.5 लाख करोड़ रुपए के MoU पर हस्ताक्षर का लक्ष्य रखा था। मुझे बताते हुए खुशी हो रही है कि हम अपने लक्ष्य से अधिक निवेश के प्रस्तावों पर हस्ताक्षर किए जा चुके हैं...अभी तक 44,000 करोड़ रुपए का निवेश धरातल पर उतार दिया है। इससे लाखों रोजगारों का सृजन होगा।"
#WATCH उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा, "हमने ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में निवेशकों के साथ 2.5 लाख करोड़ रुपए के MoU पर हस्ताक्षर का लक्ष्य रखा था मुझे बताते हुए खुशी हो रही है कि हमने अपने लक्ष्य से अधिक निवेश के प्रस्तावों पर हस्ताक्षर किए जा चुके हैं...अभी तक… https://t.co/ck6FoO60LE pic.twitter.com/1c57Kzso9A
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 8, 2023
Uttarakhand Global Investors Summit: पीएम मोदी ने निवेशक सम्मेलन में पारंपरिक गीत का लिया आनंद
देहरादून। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देहरादून में उत्तराखंड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 के उद्घाटन समारोह में हिस्सा लिया। इस दौरान पीएम मोदी और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पारंपरिक गीत का आनंद लिया।
#WATCH उत्तराखंड: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देहरादून में उत्तराखंड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 के उद्घाटन समारोह में हिस्सा लिया। इस दौरान पीएम मोदी और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पारंपरिक गीत का आनंद लिया। pic.twitter.com/mSIQvC7jQk
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 8, 2023
वैश्विक सम्मेलन में 44 हजार करोड़ की ग्राउंडिंग शुरू
देहरादून। वैश्विक सम्मेलन में मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि आर्थिकी व पारिस्थितिकी में समन्वय के राज्य को अग्रणी राज्य बनाना है। हर दो साल में ऐसे सम्मेलन करेंगे। कार्यक्रम में तीन लाख करोड़ के एमओयू और 44 हजार करोड़ की ग्राउंडिंग शुरू।
वैश्विक सम्मेलन में मुख्यमंत्री का संबोधन शुरू
देहरादून। देहरादून में वैश्विक निवेशक सम्मेलन कार्यक्रम शुरू हो चुका है। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री धामी का संबोधन चल रहा है। सीएम धामी ने सबसे पहले प्रधानमंत्री मोदी, राज्यपाल समेत अन्य अतिथियों व उद्यमियों का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि देश की अनेक विभूतियों ने दिशा दिखाने का कार्य किया है। उनका अंश प्रधानमंत्री मोदी में दिखाई देता है।
देहरादून वन अनुसंधान संस्थान में निवेशक सम्मेलन शुरू
देहरादून। वन अनुसंधान संस्थान में उत्तराखंड: वैश्विक निवेशक सम्मेलन शुरू हो गया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मंच पर पहुंचे। पीएम के साथ में राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेनि), मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे, धामी कैबिनेट के मंत्री मौजूद हैं।
पीएम मोदी का देहरादून में सम्मेलन स्थल पर हुआ भव्य स्वागत
देहरादून। प्रधानमंत्री मोदी का सम्मेलन स्थल पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया। प्रधानमंत्री सम्मेलन स्थल पर लगे स्टाल का निरीक्षण कर रहे हैं। राज्यपाल जनरल गुरमीत सिंह (सेनि) और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी उनके साथ हैं।
Global Investors Summit: देहरादून पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी
देहरादून। वैश्विक निवेशक सम्मेलन के उद्घाटन के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी देहरादून पहुंच चुके हैं। देहरादून के वन अनुसंधान संस्थान में आज से दो दिवसीय निवेशक सम्मेलन का आरंभ हो रहा है।