ऑल इंडिया गोल्ड कप के आयोजन को उम्मीद बरकरार
क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के बैनर तले आयोजित होने वाले उत्तराखंड के प्रतिष्ठित क्रिकेट टूर्नामेंट ऑल इंडिया गोल्ड कप के आयोजन की उम्मीद अभी बरकरार है।
By Edited By: Updated: Tue, 09 Jun 2020 11:07 AM (IST)
देहरादून, जेएनएन। क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के बैनर तले आयोजित होने वाले उत्तराखंड के प्रतिष्ठित क्रिकेट टूर्नामेंट ऑल इंडिया गोल्ड कप के आयोजन की उम्मीद अभी बरकरार है। एसोसिएशन का कहना है कि इस वर्ष गोल्ड कप के आयोजन में देर जरूर होगी, लेकिन गोल्ड कप का आयोजन इस वर्ष भी कराया जाएगा।
उत्तराखंड में अगर क्रिकेट के इतिहास की बात उठती है तो क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड की और से आयोजित होने वाले ऑल इंडिया गोल्ड कप क्रिकेट टूर्नामेंट का नाम सबसे पहले शामिल किया जाता है। टूर्नामेंट सन 1981 में शुरू हुआ था। कभी एकाध साल ही ऐसा हुआ होगा, जब टूर्नामेंट का आयोजन न हुआ हो। अभी तक 37 टूर्नामेंट आयोजित कर लिए गए हैं। इस वर्ष 38वा आल इंडिया गोल्ड कप का आयोजन किया जाएगा। क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के सचिव महिम वर्मा ने बताया कि आल इंडिया गोल्ड कप उत्तराखंड की शान है। इस वर्ष कोरोना महामारी के चलते इसके आयोजन में देरी जरूर हो सकती है। फिर भी टूर्नामेंट आयोजित किया जाएगा।
बताया कि इसके आयोजन के लिए नई कमेटी बनाई जाएगी जो इसकी पूरी तैयारी करेगी। इस कमेटी की कमान एसोसिएशन के पूर्व सदस्यों को सौंपी जाएगी। जिससे वह अपने अनुभव का प्रयोग कर आयोजन को सफल बनाएं। बताया कि गोल्ड कप में प्रतिभाग करने के लिए कई टीमों ने संपर्क किया है। अब देहरादून में आयोजन के लिए मैदानों की कमी नहीं है। इससे गोल्ड कप के आयोजन में फायदा मिलेगा। लॉकडाउन के बाद तेजी से इस पर कार्य किया जाएगा।
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड: इस सत्र में भी ट्रायल के आधार पर चुनी जाएगी क्रिकेट की टीमें
ये खिलाड़ी हो चुके हैं शामिल क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग, महेंद्र सिंह धौनी, सुरेश रैना, भूपेंद्र सिंह, गौतम गंभीर, मोहम्मद कैफ, पंकज धर्माणी, योगेंद्र शर्मा, पवन सुयाल, पवन नेगी, विक्रम राठौर, चेतन शर्मा, एमएसके प्रसाद, न्यूल डेविड, उन्मुक्त चंद, पीयूष चावला, प्रवीन कुमार, ऋषि धवन, परवेंद्र अवाना व जयंत यादव सहित कई नाम ऐसे हैं, जिन्होंने गोल्ड कप में अपने हाथ आजमाए हैं।
यह भी पढ़ें: CoronaVirus: कोरोना के 'बाउंसर' से गोल्ड कप के आउट होने का खतरा
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।