Move to Jagran APP

गजब: कोरोनारोधी वैक्सीन लगी नहीं सर्टिफिकेट मिल गया

कोरोना टीकाकरण के दौरान जहां वैक्सीन की कमी की वजह से अभियान गति नहीं पकड़ पा रहा है वहीं टीकाकरण में चौंकाने वाली लापरवाहियां भी सामने आ रही हैं। गढ़ी मयचक निवासी एक युवक को कोरोना सुरक्षा का टीका नहीं लगा ।

By Sumit KumarEdited By: Updated: Sat, 10 Jul 2021 04:04 PM (IST)
Hero Image
टीकाकरण में चौंकाने वाली लापरवाहियां भी सामने आ रही हैं।
संवाद सूत्र, रायवाला: कोरोना टीकाकरण के दौरान जहां वैक्सीन की कमी की वजह से अभियान गति नहीं पकड़ पा रहा है, वहीं टीकाकरण में चौंकाने वाली लापरवाहियां भी सामने आ रही हैं। गढ़ी मयचक निवासी एक युवक को कोरोना सुरक्षा का टीका नहीं लगा और उनके मोबाइल पर सफलता पूर्वक वैक्सीन लगने का मैसेज और जिस ऑनलाइन साइट पर पंजीयन करवाया था, उस पर पहला डोज लगने का प्रमाण पत्र भी जारी हो गया।

दरअसल गढ़ी मयचक निवासी प्रदीप ङ्क्षसह उम्र 33 वर्ष ने कोविन पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन के बाद गुरुवार शाम सात बजे, ऋषिकेश स्थित राधा स्वामी सत्संग ब्यास टीकाकरण केंद्र के लिए स्लॉट बुक कराया। उनको शुक्रवार सुबह नौ से 11 बजे के बीच का समय मिला। प्रदीप के मुताबिक वह नियत समय पर टीकाकरण केंद्र पर पहुंचे और अपना पंजीकरण नंबर वहां मौजूद कर्मचारी को दिखाया। लेकिन कर्मचारियों ने उनका पंजीकरण नंबर रिकार्ड में ना होने की बात कहकर उनको वापस लौटा दिया। जब वह घर पहुंच गए तो दोपहर में मोबाइल पर वैक्सीन लगने का संदेश प्राप्त हुआ। मैसेज को जब उन्होंने गौर से पढ़ा तो उसमें कोविन पोर्टल पर सर्टिफिकेट जारी होने की बात भी लिखी गई। प्रदीप के मुताबिक उनको वैक्सीन नहीं लगी लेकिन प्रथम डोज लगने का सर्टिफिकेट जारी हो गया। इस बात को वह शनिवार को चिकित्सा अधीक्षक को अवगत कराएंगे।

यह भी पढ़ें- वैक्सीन की कमी बरकरार, कैसे होगा लक्ष्य पार; तीन जिले में टीकाकरण अभियान तकरीबन हुआ ठप

यह भी पढ़ें- एम्स ऋषिकेश ने मधुमेह के रोगियों को दी सतर्क रहने की सलाह, कहा- शुगर बढ़ने पर दोबारा हो सकता है फंगस

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।