Move to Jagran APP

अब सरकारी डिग्री कॉलेज होंगे हार्इटेक, मिलेगी ये सुविधाएं

उत्तराखंड के सरकारी डिग्री कॉलेज अब हार्इटेक बनेंगे। कॉलेजों में स्मार्ट क्लासेज और ई-लाइब्रेरी स्थापित की जाएंगी।

By Edited By: Updated: Tue, 31 Jul 2018 07:39 AM (IST)
Hero Image
अब सरकारी डिग्री कॉलेज होंगे हार्इटेक, मिलेगी ये सुविधाएं
देहरादून, [राज्य ब्यूरो]: उच्च शिक्षा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ धन सिंह रावत ने कहा कि राज्य के सभी सरकारी डिग्री कॉलेजों में स्मार्ट क्लासेज और ई-लाइब्रेरी स्थापित की जाएंगी। उन्होंने कहा कि सूचना प्रौद्योगिकी उच्च शिक्षा के विकास में अहम भूमिका निभा रही है।

डॉ. रावत बुधवार को नई दिल्ली में बिजनेस-टेक्नोलॉजी-लीडरशिप कांन्फ्रेंस में 'डिजिटल बिकम्स ह्यूमन थीम' विषय पर विचार व्यक्त कर रहे थे। उन्होंने कहा कि भविष्य में सभी क्षेत्रों में तकनीकी का प्रयोग सर्वाधिक होगा। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार उच्च शिक्षा के विकास के लिए कई प्रयास कर रही है। सरकार का नारा सबको शिक्षा अच्छी शिक्षा है। राज्य के महाविद्यालयों एवं विश्वविद्यालयों में शैक्षिक कैलेंडर लागू किया गया है। उत्तराखंड शूरवीरों की भूमि है। 

छात्रों को प्रेरित करने के लिए महाविद्यालयों में शौर्य दीवार बनाई जा रही है। राज्य में आर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थिायें को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए सुपर-50 लांच किया गया है। इसमें 50 विद्यार्थियों को यूपीएससी व पीसीएस की तैयारी कराई जा रही है। राज्य सरकार ने सुपर-30 संस्करण लांच किया है। इसमें 30 छात्र प्रतियोगी परीक्षा में सफल रहे। इसके साथ ही कॉलेजों के छात्रसंघ में विज्ञान, वाणिज्य, कला संकायों के टॉपर विद्यार्थियों को भी प्रतिनिधित्व देने का निर्णय लिया गया है। 

सभी महाविद्यालयों में राष्ट्रगान व राष्ट्रगीत अनिवार्य किया गया है। राज्य में उच्च शिक्षा में ड्रेस कोड लागू हो चुका है। राज्य सरकार हरिद्वार में तीन दिनी ज्ञान महाकुंभ का आयोजन करेगी।

यह भी पढ़ें: विज्ञान करता है प्रकृति के रहस्यों को उजागर

यह भी पढ़ें: जियोस्पैटियल पोर्टल से जुड़ेगा उत्तराखंड, इससे आपातकालीन स्थिति में मिलेगी राहत

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।