पेट्रोल पर वैट से सरकार की पांच गुना कमाई, अब भविष्य की चिंता
उत्तराखंड सरकार ने वैट से करीब पांच गुना कमाई की है। सरकार ने साल 2005-06 से मई 2018 के बीच नौ हजार 713 करोड़ रुपये की कमार्इ की।
By Raksha PanthariEdited By: Updated: Sat, 07 Jul 2018 05:07 PM (IST)
देहरादून, [जेएनएन]: पेट्रोल-डीजल की बिक्री पर वैट (वैल्यू एडेड टैक्स) से राज्य सरकार ने वर्ष 2005-06 से मई 2018 के बीच नौ हजार 713 करोड़ रुपये की कमाई की है। यह कमाई सरकार के लिए जितनी राहतभरी है, उतनी ही भविष्य के लिए सरकार की चिंता भी गहरा गई है। क्योंकि भविष्य में पेट्रोलियम पदार्थ भी जब जीएसटी के दायरे में आ जाएंगे तो यह राजस्व कम हो जाएगा।
इस चिंता की बड़ी वजह यह भी है कि जीएसटी की एक साल की अवधि में ही राज्य के कुल राजस्व में 31 फीसद की कमी दर्ज की गई है। वैट से मिले राजस्व के यह आंकड़े आरटीआइ कार्यकर्ता नदीम उद्दीन की ओर से मांगी गई जानकारी में उजागर हुए। आरटीआइ की जानकारी के अनुसार बीते करीब 11 वर्षों में पेट्रोल की बिक्री पर लगे वैट से सरकार की आय पांच गुना बढ़ी। जबकि, डीजल पर वैट से आय में तीन गुना का इजाफा हुआ। बीते वर्षों में पेट्रोल व डीजल के दाम जिस अनुपात में बढ़ते गए, उसी अनुपात में वैट से प्राप्त राजस्व में भी इजाफा होता रहा। हालांकि पेट्रोलियम पदार्थों के जीएसटी के दायरे में आने के बाद राजस्व में बढ़ोत्तरी के लिए सरकार को विभिन्न स्तर पर प्रयास करने होंगे।
पेट्रोल-डीजल से प्राप्त राजस्व वर्ष, राजस्व (करोड़ रुपये में)
2005-06, 320.33 2006-07, 383.70
2007-08, 390.20 2008-09, 429.98
2009-10, 447.67 2010-11, 612.00
2011-12, 714.96 2012-13, 780.65
2013-14, 973.15 2014-15, 1075.18
2015-16, 1206.1 2016-17, 1361.46
2017-18, 1453.81 2018-19 मई तक, 268.24 यह भी पढ़ें: देश के 72 उद्यमियों को एक्सपोर्ट एक्सीलेंस अवार्ड से नवाजा गयायह भी पढ़ें: जीएसटी से व्यापारी व उपभोक्ता दोनों को मिला फायदायह भी पढ़ें: अंतरराष्ट्रीय ट्रेड फेयर: प्रतिभाग करने वाले बीस उद्योगों को मिलेगा एक लाख
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।