Move to Jagran APP

Coronavirus: उत्‍तराखंड में कोरोना वायरस से निपटने को सरकार की पूरी तैयारी

सत्र के चौथे दिन संसदीय कार्यमंत्री मदन कौशिक ने शून्यकाल में सदन को जानकारी दी कि कोरोना वायरस को लेकर सरकार सतर्क है। इससे निपटने को उसकी तैयारियां पूरी हैं।

By Sunil NegiEdited By: Updated: Sat, 07 Mar 2020 08:42 PM (IST)
Hero Image
Coronavirus: उत्‍तराखंड में कोरोना वायरस से निपटने को सरकार की पूरी तैयारी
देहरादून, राज्य ब्यूरो। विधानसभा सत्र के चौथे दिन संसदीय कार्यमंत्री मदन कौशिक ने शून्यकाल में सदन को जानकारी दी कि कोरोना वायरस को लेकर सरकार सतर्क है और इससे निबटने को उसकी तैयारियां पूरी हैं। सभी इंतजामात किए गए हैं। राज्य में अभी तक किसी भी व्यक्ति में कोरोना वायरस की पुष्टि नहीं हुई है। नेपाल सीमा से सटे गांवों में स्क्रीङ्क्षनग की जा रही है। केंद्र सरकार विभिन्न देशों से आने वाले यात्रियों की सूचना राज्य को दे रही है और इन पर निगरानी रखी जा रही है। होटलों के लिए पहले ही एडवाइजरी जारी कर दी गई है। सेनिटाइजर, सोप वाटर व मास्क की कहीं कोई कमी नहीं है। सभी जिलों में आइसोलेशन वार्ड बनाए गए हैं। सरकार पूरी तरह गंभीर है।

दरअसल, कांग्रेस विधायक काजी निजामुद्दीन ने शुक्रवार को कार्य स्थगन की सूचना के तहत कोरोना वायरस का मसला उठाया। उन्होंने कहा कि यह वायरस देश में दस्तक दे चुका है। ऐसे में सरकार की जिम्मेदारी है कि वह कोरोना वायरस से निबटने के लिए गंभीरता से कदम उठाए, जिनका अभाव झलक रहा है। राज्य में सेनेटाइजर, सोप वाटर और मास्क गायब हो गए हैं। इनकी जमाखोरी हो रही है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड की भौगोलिक सीमाएं चीन और नेपाल से सटी हैं। बड़ी संख्या में विदेशी पर्यटक यहां आते हैं। विभिन्न इंडस्ट्रियल एरिया में ऐसे प्लांट हैं, जिनमें चीन से आने वाले उपकरण लगते हैं और इन्हें लगाने को चीन से टेक्नीशियन व इंजीनियर आते हैं। लिहाजा सतर्कता की जरूरत है, जो नजर नहीं आ रही।

यह भी पढ़ें: coronavirus: चेन्नई के युवक का सैंपल जांच को भेजा, कोरोना पॉजिटिव पर्यटकों के संपर्क में था

केदारकांठा को पर्यटक स्थल घोषित किया जाए

विधायक राजकुमार ने पुरोला क्षेत्र के अंतर्गत केदारकांठा को पर्यटक स्थल घोषित करने समेत अन्य सुविधाएं जुटाने पर जोर दिया। इस पर संसदीय कार्यमंत्री मदन कौशिक ने कहा कि यह क्षेत्र गोङ्क्षवद पशु विहार के अंतर्गत है और वहां सरकार ने कई कार्य कराए हैं। सरकार पर्याप्त कार्य कर रही है और 13 जिले 13 डेस्टिनेशन योजना से भी वहां लाभ मिलेगा।

यह भी पढ़ें: coronavirus: केमिस्ट को डिस्पले करना होगा ड्रग इंस्पेक्टर का नंबर, कालाबाजारी में लिप्त होने पर सख्त कार्रवाई 

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।