उत्तराखंड में 30 नए इंक्यूबेशन खोलने की तैयारी में सरकार, स्टार्टअप शुरू करने में तकनीकी व आर्थिक मदद
देहरादून प्रदेश सरकार युवाओं में उद्यमशीलता की भावना को बढ़ावा देने के लिए स्टार्टअप पर जोर दे रही है। युवाओं को स्टार्टअप शुरू करने में सहयोग करने के लिए अभी तक 13 इंक्यूबेटर को स्थापित करने की मंजूरी दी जा चुकी है।
By Jagran NewsEdited By: Riya PandeyUpdated: Sun, 28 May 2023 02:43 PM (IST)
राज्य ब्यूरो, देहरादून: प्रदेश सरकार युवाओं में उद्यमशीलता की भावना को बढ़ावा देने के लिए स्टार्टअप पर जोर दे रही है। इसके लिए प्रदेश में एक पूरा पारिस्थितिकी तंत्र विकसित किया गया है। युवाओं को स्टार्टअप शुरू करने में सहयोग करने के लिए अभी तक 13 इंक्यूबेटर को स्थापित करने की मंजूरी दी जा चुकी है। सरकार की योजना राज्य में 30 नए इंक्यूबेशन खोलने की है ताकि अधिक से अधिक युवाओं को स्टार्टअप खोलने में मदद मिल सके।
सरकार ने युवाओं को स्टार्टअप शुरू करने में मदद करने के लिए स्थापित किए इंक्यूबेंशन सेंटर
प्रदेश सरकार इस समय नए नवाचार व उद्योगों को बढ़ावा देने का काम कर रही है। इसी कड़ी में सरकार ने स्टार्टअप नीति 2022 बनाई है। इस नीति का लक्ष्य स्टार्टअप पारिस्थितिकी तंत्र का विकास, विश्व स्तरीय संस्थागत बुनियादी ढांचे का निर्माण व युवाओं को प्रोत्साहित करना है। युवा इसमें अपने नवाचार को छोटी पूंजी से भी शुरू कर सकते हैं। युवाओं को स्टार्टअप शुरू करने में सहयोग करने के लिए सरकार ने इंक्यूबेंशन सेंटर स्थापित किए हैं।
स्टार्टअप के लिए तकनीकी, विधिक दस्तावेज, नेटवर्क इत्यादि में मदद करता है यह सेंटर
इंक्यूबेशन सेंटर एक ऐसा केंद्र है, जहां पर स्टार्टअप को सभी प्रकार की सुविधाएं और सहयोग प्रदान किया जाता है। इंक्यूबेशन सेंटर स्टार्टअप के लिए तकनीकी सहयोग, विधिक दस्तावेज बनाने में सहयोग, नेटवर्क, बिजनेस कनेक्शन, काम करने के लिए स्थान और शुरुआती पूंजी उपलब्ध कराते हैं। इसके मद्देनजर प्रदेश में 13 इंक्यूबेशन सेंटर खोलने की अनुमति दी जा चुकी है।
वर्तमान में उत्तराखंड में 144 स्टार्टअप के पास है मान्यताअभी प्रदेश में 144 मान्यता प्राप्त स्टार्टअप हैं। प्रदेश सरकार की योजना अगले पांच वर्षों में प्रदेश में 1000 स्टार्टअप को बढ़ावा देने की है। इसके लिए सरकार ने हर जिले में कम से कम एक और पूरे राज्य में 30 इंक्यूबेशन सेंटर खोलने का लक्ष्य रखा है। यह इसलिए ताकि युवाओं को अपने स्टार्टअप शुरू करने में कोई परेशानी न उठानी पड़े। सरकार मान्यता प्राप्त स्टार्टअप को 10 लाख रुपये तक की एकमुश्त सीड फंडिंग दे रही है।
नए इंक्यूबेशन सेंटर के लिए एक करोड़ रुपये की पूंजी सहायता की योजना में सरकारनए इंक्यूबेशन सेंटर की स्थापना के लिए एक करोड़ और मौजूदा इंक्यूबेशन सेंटर के विस्तार के लिए 50 लाख रुपये तक का पूंजीगत उपादान देने की योजना भी बना रही है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।