Move to Jagran APP

Uttarakhand News: उत्‍तराखंड में शासन ने छह आइपीएस और चार पीपीएस अधिकारियों के किए तबादले

उत्‍तराखंड में शासन ने छह आइपीएस और चार पीपीएस अधिकारियों के तबादले किए है। एसटीएफ के एसएसपी अजय सिंह हरिद्वार के एसएसपी बने हैं। वहीं आइपीएस योगेंद्र सिंह रावत को पुलिस उपमहानिरीक्षक अभिसूचना एवं पुलिस उपमहानिरीक्षक कारागार की जिम्‍मेदारी सौंपी गई है।

By Jagran NewsEdited By: Sunil NegiPublished: Thu, 03 Nov 2022 03:03 PM (IST)Updated: Thu, 03 Nov 2022 03:03 PM (IST)
उत्‍तराखंड में शासन ने छह आइपीएस और चार पीपीएस अधिकारियों के तबादले किए है।

राज्‍य ब्‍यूरो, देहरादून। उत्‍तराखंड में शासन ने छह आइपीएस और चार पीपीएस अधिकारियों के तबादले किए है।उत्तराखंड में सरकार ने कई जिलों के पुलिस कप्तान बदले हैं। एक प्रांतीय पुलिस सेवा (पीपीएस) के अधिकारी को भी जिले का पुलिस कप्तान बनाया गया है।

अजय सिंह को बनाया हरिद्वार का एसएसपी

सरकार की तरफ से जारी आदेश में हरिद्वार के एसएसपी योगेंद्र सिंह रावत को हटा कर डीआइजी इंटेलिजेंस और कारागार बनाया गया है। योगेंद्र सिंह रावत की जगह एसटीएफ के एसएसपी अजय सिंह को हरिद्वार का नया एसएसपी बनाया गया है।

विशाखा भदाणे अशोक रुद्रप्रयाग की नई एसपी

रुद्रप्रयाग जनपद के एसपी आयुष अग्रवाल को हटा कर विशाखा भदाणे अशोक को रुद्रप्रयाग का नया एसपी बनाया है। वहीं आयुष अग्रवाल एसटीएफ के नए एसएसपी बनाया गया।

हिमांशु कुमार वर्मा बागेश्‍वर के एसपी

बागेश्वर जनपद में एसपी के तौर पर तैनात अमित श्रीवास्तव को पुलिस मुख्यालय का एसपी बनाया गया है। उनकी जगह हिमांशु कुमार वर्मा को बागेश्वर जिले का नया एसपी बनाया है।

पीपीएस अधिकारी बनाया चमोली का एसपी

हरिद्वार के एसपी रूरल प्रमेंद्र सिंह डोभाल को चमोली जनपद का नया एसपी बनाया है। बता दें कि प्रमेंद्र कुमार डोभाल प्रांतीय पुलिस सेवा (पीपीएस) के अधिकारी हैं।

स्वप्न किशोर होंगे रुड़की के एसपी रूरल

एसटीएफ के एडिशनल एसपी स्वप्न किशोर को रुड़की में एसपी रूरल बनाया है। वहीं, काशीपुर में तैनात एडिशनल एसपी चंद्रमोहन सिंह का ट्रांसफर अपर पुलिस अधीक्षक देहरादून किया है।

काशीपुर के नए एडिशनल एसपी होंगे अभय कुमार

वहीं, उधमसिंह नगर जनपद में तैनात एडिशनल एसपी क्राइम और ट्रैफिक की जिम्मेदारी संभाल रहे अभय कुमार सिंह को काशीपुर का नया एडिशनल एसपी बनाया गया है।

पदोन्नत 16 आइएएस अधिकारियों को बैच हुए आवंटित

केंद्र सरकार ने अगस्त माह में पीसीएस से आइएएस संवर्ग में पदोन्नत अधिकारियों का बैच निर्धारण कर दिया है। इसके साथ ही इनकी वरिष्ठता भी तय कर दी गई है। इन अधिकारियों को वर्ष 2010 से वर्ष 2016 तक के बैच आवंटित किए गए हैं।

संघ लोक सेवा आयोग ने कुछ समय पहले ही प्रदेश के पीसीएस अधिकारियों की आइएएस संवर्ग में पदोन्नति की थी। अब इन्हें बैच आवंटित कर दिया गया है। केंद्रीय कार्मिक मंत्रालय द्वारा जारी सूची के अनुसार आइएएस योगेंद्र यादव, उदय राज सिंह, देवकृष्ण तिवारी, उमेश नारायण पांडेय व राजेंद्र कुमार को वर्ष 2010 आइएएस बैच आवंटित किया गया है।

आइएएस ललित मोहन रयाल व करमेंद्र सिंह को 2011 आइएएस बैच दिया गया है। आइएएस डा आनंद श्रीवास्तव व हरीश चंद्र कांडपाल को 2013 बैच आवंटित किया गया है। वहीं, आइएएस संजय कुमार को 2014 और नवनीत पांडेय को वर्ष 2015 का बैच आवंटित किया गया है। आइएएस मेहरबान सिंह बिष्ट, आलोक कुमार पांडेय, बंशीधर तिवारी, रुचि मोहन रयाल और झरना कमठान को आइएएस का वर्ष 2016 बैच आवंटित किया गया है।

यह भी पढ़ें:- स्मार्ट सिटी परियोजना की समीक्षा में CM धामी बोले- कार्य तय समय सीमा में हो पूर्ण, गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.