राज्यपाल ने उत्तराखंड के 16 मेधावी छात्र-छात्राओं को किया सम्मानित
आज मंगलवार को राज्य स्थापना दिवस पर राजभवन में राज्यपाल गुरमीत सिंह ने राज्य के 16 मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया। इस दौरान राज्यपाल गुरमीत सिंह ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि आप स्वयं में लीडर्स हैं।
By Sunil NegiEdited By: Updated: Tue, 09 Nov 2021 05:56 PM (IST)
राज्य ब्यूरो, देहरादून। आज राज्यपाल गुरमीत सिंह (सेनि) ने मंगलवार को राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर राजभवन में राज्य के लगभग 16 मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया। राज्यपाल गुरमीत सिंह ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि आप स्वयं में लीडर्स हैं। आपके परिवार, समाज, राज्य और देश को आपसे बहुत से अपेक्षाएं है। आप राष्ट्र का भविष्य है। दृढ़ संकल्प लेकर अपने लक्ष्य हासिल करें। आपकों विश्व का नेतृत्व करना है। राज्यपाल ने छात्र-छात्राओं से अपने जीवन के अनुभव सांझा किये तथा उनका उत्साहवर्द्धन किया।
गौरतलब है कि राज्यपाल गुरमीत सिंह ने प्रत्येक राज्य स्थापना दिवस पर राजभवन में मेधावी छात्र-छात्राओं तथा राज्य में उत्कृष्ट कार्य करने वाले लोगों को सम्मानित करने की नई परंपरा का आज शुभारंभ किया है।इस अवसर पर टिहरी जनपद से अभिषेक सेमवाल, हिमांशु रतूड़ी, चमोली जनपद से सिमरन नेगी, रुद्रप्रयाग जनपद से आदर्श भट्ट, आलोक भंडारी, गरिमा, जयश्री देहरादून जनपद से रोहित कुमार गुप्ता, जनपद पिथौरागढ़ से होशियार सिंह, हिमांशु राणा, लक्ष्मी खरायत को दसवीं तथा बारहवीं की परीक्षाओं में 99 से 100 प्रतिशत अंक प्राप्त करने के लिए सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर राज्यपाल गुरमीत सिंह की धर्मपत्नी गुरमीत कौर, शिक्षा निदेशक सीमा जौनसारी, आरके उनियाल, शिक्षा विभाग के अन्य वरिष्ठ अधिकारी, अध्यापक एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।------------------------------------------------
एनआइओएस ने जारी किए हाल टिकटराष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी संस्थान (एनआइओएस) ने माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक कक्षा के अक्टूबर-नवंबर की सैद्धांतिक परीक्षा के लिए हाल टिकट जारी कर दिए हैं। ये हाल टिकट एनआइओएस की वेबसाइट पर उपलब्ध हैं।
क्षेत्रीय निदेशक हरदीप सिंह वड़ैच ने बताया कि 12 नवंबर से यह परीक्षा उत्तराखंड के 44 और उत्तर प्रदेश के 14 परीक्षा केंद्रों पर होगी। छात्र परीक्षा केंद्र पर एनआइओएस का आइकार्ड, वैध फोटो पहचान पत्र और हाल टिकट साथ लेकर जाएं। परीक्षा केंद्र पर कम से कम 30 मिनट पहले पहुंच जाएं। ताकि भीड़ से बचा जा सके। अधिक जानकारी के लिए छात्र एनआइओएस की वेबसाइट देख सकते हैं।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।