Move to Jagran APP

देहरादून : ग्राफिक एरा ने मनाया कामयाबी का जश्न, अब तक 3900 से अधिक छात्र-छात्राओं को मिला बेहतरीन पैकेज पर प्लेसमेंट

Graphic Era ग्राफिक एरा ने कामयाबी का जश्न मनाया। इस सत्र में अब तक 3900 से अधिक छात्र-छात्राओं को बेहतरीन पैकेज पर प्लेसमेंट मिला है। दुनिया की टाप 30 कोडर्स की लिस्ट में शामिल पांच छात्रों को एक लाख का नकद पुरस्कार दिए गए।

By Sunil NegiEdited By: Updated: Fri, 17 Jun 2022 05:17 PM (IST)
Hero Image
ग्राफिक एरा ने कामयाबी का जश्न मनाया।
जागरण संवाददाता, देहरादून: ग्राफिक एरा ने गुरुवार को कामयाबी का जश्न मनाया। डिग्री मिलने से पहले 50.17 लाख रुपये तक का पैकेज पाने वाले छात्र-छात्राओं के साथ ही उनके अभिभावक इस जश्न का केंद्र रहे।

वहीं, दुनिया की टाप 30 कोडर्स की लिस्ट में शामिल पांच छात्र-छात्राओं को एक लाख रुपये तक के नकद पुरस्कार दिए गए। साथ ही उनके अभिभावकों का अभिनंदन किया गया।

ग्राफिक एरा ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशंस के अध्यक्ष डा. कमल घनशाला ने कहा कि गूगल, माइक्रोसाफ्ट, अमेजान, एडोबी, वालमार्ट, एएमडी, जीई हेल्थकेयर समेत देश और दुनिया की प्रमुख कंपनियों में इस सत्र में अब तक 3900 से अधिक छात्र-छात्राओं को बेहतरीन पैकेज पर प्लेसमेंट मिला है।

अधिकतम पैकेज 50 लाख रुपये से ऊपर पहुंचना अभिभावकों और छात्र-छात्राओं की निष्ठा व अथक मेहनत का परिणाम है। कहा कि दुनिया के 87 देश में बीच प्रतियोगिता के बाद विश्व के जो 30 टाप कोडर्स चुने गए हैं, उनमें पांच अकेले ग्राफिक एरा के छात्र हैं। ये बड़ी उपलब्धि है।

ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी के साथ ही ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी के देहरादून, भीमताल और हल्द्वानी परिसर के छात्र-छात्राओं ने शानदार कीर्तिमान हासिल किया है, उसके लिए अभिभावक बधाई के पात्र हैं।

इस समारोह में माइक्रोसाफ्ट समेत छह कंपनियों में प्लेसमेंट पाने वाली शिवी अग्रवाल, एडोबी में प्लेसमेंट पाने पर वंशिका कुच्छल, अमेजान में प्लेसमेंट पाने वाले गौतम जोशी व कृतिका पांडेय, गूगल में प्लेसमेंट पाने वाले अतन भारद्वाज, वालमार्ट में प्लेसमेंट पाने वाली प्रियंका जोशी, काव्या पांडेय व अंबिका बंसल, सटिक में चुने गए सचिन भारद्वाज, एएमडी में चयनित आयुष कापड़ी, जस्टपे में चयनित आदर्श तिवारी को एक लाख रुपये तक के नकद पुरस्कार दिए गए।

शानदार प्लेसमेंट के लिए नकद पुरस्कार पाने वालों में एमबीए के अक्षत घिल्डियाल, दिव्या छाबड़ा, शौर्य प्रताप, शिवम भंडारी, करीना सबलोक, बीबीए के ऋषभ सिंह, नव्या शाही, बीसीए के सुशांत राणा, उत्कर्ष पांडेय, बीएससी आइटी की सानिया खान, हरनीत कौर, बीकाम आनर्स की आस्था सजवाण, बीए इको की प्रिया राणा, एमटेक के सिद्धार्थ थपलियाल, एमसीए के नीरज भट्ट भी शामिल हैं।

इसके साथ ही दुनिया के प्रमुख विश्वविद्यालयों, आइआइएम और आइआइटी में चयन पर तेजस्वी घनशाला, पेट्रोलियम इंजीनियरिंग के शेख एन. मीरा, बीटेक की रिया गर्ग, सुजय डीवीएस आयागरि, बीटेक बायोटेक की आस्था करनवाल, एमएससी बायो की निधि नैथानी, बीएससी एग्रीकल्चर की दानिस्ता प्रसाद और बीएससी बायो के भारत रोहिला को नकद पुरस्कार दिया गया।

टाप कोडर्स में शामिल कार्तिक मनराल, सचिन बडोनी, दीपक बिजल्वाण, दीपांशु पांडेय, नमन शर्मा को भी नकद पुरस्कार दिए गए। विशेष उपलब्धियां हासिल करने वाले छात्र-छात्राओं के अभिभावकों को भी सम्मानित किया गया।

इस दौरान ग्राफिक एरा मैनेजमेंट बोर्ड की वरिष्ठ पदाधिकारी राखी घनशाला, ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी के कुलपति डा. एचएन नागराजा, ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी के कुलपति डा. जे कुमार ने भी पुरस्कार प्रदान किए।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।