Move to Jagran APP

जीएसटी सुपरकिंग ने पीईटी उत्तराखंड को 20 रनों से हराया

डीआइएस रिवर साइड में खेले जा रहे सुमेरु वरदान कप में जीएसटी सुपरकिंग ने पीईटी उत्तराखंड को 20 रनों से हराकर अगले दौर में प्रवेश किया।

By BhanuEdited By: Updated: Mon, 26 Mar 2018 10:59 AM (IST)
Hero Image
जीएसटी सुपरकिंग ने पीईटी उत्तराखंड को 20 रनों से हराया

देहरादून, [जेएनएन]: डीआइएस रिवर साइड में खेले जा रहे सुमेरु वरदान कप में जीएसटी सुपरकिंग ने पीईटी उत्तराखंड को 20 रनों से हराकर अगले दौर में प्रवेश किया।

उत्तराखंड यूथ 20-20 क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से आयोजित सुमेरु वरदान कप के तहत पहला मुकाबला जीएसटी सुपरकिंग और पीईटी उत्तराखंड के बीच खेला गया। जीएसटी सुपरकिंग ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। 

राहुल के 35 रनों की पारी की बदौलत टीम ने निर्धारित ओवर में 127 रन का स्कोर खड़ा किया। पीईटी के शैलेश व प्रभात ने दो-दो विकेट चटकाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी पीईटी उत्तराखंड की टीम 17.4 ओवर में 107 रनों पर सिमट गई। 

जीएसटी के भानू रावत ने चार, विकास, अरविंद ने दो-दो विकेट चटकाए। दूसरा मुकाबला यूपीसीएल और सचिवालय के बीच खेला गया। सचिवालय ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पूरी टीम महज 87 रन ही जोड़ पाई। यूपीसीएल के कृष्णा ने तीन विकेट चटकाए। 

जबाव में यूपीसीएल की टीम ने छह विकेट के रहते मुकाबले को जीत लिया। किरन ने सर्वाधिक 33 और वेभव ने 27 रनों का योगदान दिया। 

यह भी पढ़ें: देवांशी राणा ने निशानेबाजी में जीता सोना

यह भी पढ़ें: दून डिफेंस ऐकेडमी ने जीता टी-20 क्रिकेट का मुकाबला

यह भी पढ़ें: आइपीएल में जलवे दिखाने को दून में प्रैक्टिस करेंगे क्रिकेटर मोहम्मद शमी

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।