Uttarakhand News: उत्तराखंड में बनी हुई है गुलदार की दहशत, सात दिन के अंदर तीन बच्चों को बनाया शिकार
Uttarakhand News उत्तराखंड में पिछले सात दिन के अंदर गुलदार ने तीन बच्चों को अपना शिकार बनाया है। पहली घटना 22 नवंबर पौड़ी की है जबकि दूसरी घटना 24 नवंबर अल्मोड़ा की और तीसरी घटना 27 नवंबर टिहरी जनपद में हुई है।
By Sunil NegiEdited By: Updated: Mon, 28 Nov 2022 05:46 PM (IST)
जागरण संवाददाता, देहरादून। उत्तराखंड में गढ़वाल और कुमाऊं वन प्रभाग के अधीन वाले विभिन्न क्षेत्रों में गुलदार की दहशत बनी हुई है। प्रदेश में सात दिन के अंदर अलग अलग जिलों में गुलदार ने तीन लोगों को अपना शिकार बनाया है।
पौड़ी में गुलदार ने पांच वर्षीय बच्चे को बनाया था निवाला
पौड़ी के विकासखंड पाबौ के निसणी गांव में 22 नवंबर को गुलदार ने एक पांच वर्षीय बच्चे को मार डाला। घटना उस दिन सायं करीब साढ़े पांच बजे की है। जिला मुख्यालय से करीब 22 किलोमीटर दूर निसणी गांव निवासी रविंद्र सिंह का पांच वर्षीय पुत्र पीयूष घर से कुछ दूरी पर खेलने के बाद घर लौट रहा था, तभी घात लगाए गुलदार ने उस पर झपट्टा मार दिया। आसपास मौजूद ग्रामीणों के शोर मचाने पर गुलदार बच्चे को झाडियों में छोड़ कर भाग गया। हालांकि तब बच्चे की मौत हो चुकी थी।
पौड़ी में गुलदार का आतंक
- 15 मई 2022 को गुलदार ने पाबौ के ही सपलोड़ी गांव में एक महिला को मार दिया था।
- 24 मई 2022 : कुलमोरी गांव में एक महिला को गुलदार ने घायल किया था।
- 02 जून 2022: क्षेत्र के ही भट्टी गांव में गुलदार ने एक महिला को निवाला बनाया था।
- 19 जुलाई 2022 : गुलदार ने विकासखंड खिर्सू के सिंगोरी गांव निवासी एक व्यक्ति को घायल किया था।
अल्मोड़ा में घर में घुसकर 11 वर्षीय बच्चे को गुलदार ने मारा
24 नवंबर को अल्मोड़ा जिले के क्वैराली गांव में 11 वर्षीय बच्चे आरव सिंह पुत्र रमेश सिंह को गुलदार ने निवाला बना लिया था। घर के आंगन से दूसरे कमरे में जाते वक्त बच्चे पर गुलदार ने हमला किया। गुलदार बच्चे को उठाकर जंगल की ओर ले गया।- स्वजनों को बच्चे का शव गांव में 50 मीटर दूरी पर मिला। घटना देर शाम साढ़े छह बजे की थी।
यह भी पढ़ें: Pauri News: पौड़ी के पाबौ में गुलदार ने पांच साल के बच्चे को बनाया निवाला, गांव में छाया मातम
टिहरी में घर आ रहे किशोर को गुलदार ने बनाया निवाला
टिहरी जनपद के राजस्व क्षेत्र बालगंगा के अंतर्गत मयकोट गांव में बीती रविवार सांय को गुलदार ने 13 वर्षीय बच्चे (अरनव चंद पुत्र रणवीर चंद ) को निवाला बनाया। इस घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों ने वन विभाग से गुलदार मारने की मांग की।यह भी पढ़ें: Pauri News: पौड़ी में पिंजड़े में कैद हुआ बालक को निवाला बनाने वाला गुलदार, ग्रामीणों ने ली राहत
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।