अल्मोड़ा के गौरव ने यूट्यूब पर मचाया धमाल, खूब पसंद किया जा रहा गाए फ्रॉम द हिल्स
अल्मोड़ा के गौरव मनकोटी ने यूट्यूब में खूब धूम मचा रखी है। यूट्यूब पर रैप सांग गाए फ्रॉम द हिल्स को खूब पसंद किया जा रहा है।
By Sunil NegiEdited By: Updated: Mon, 11 Jun 2018 05:13 PM (IST)
देहरादून, [जेएनएन]: अल्मोड़ा के गौरव मनकोटी के रैप सांग 'गाए फ्रॉम द हिल्स' को यूट्यूब पर खूब पसंद किया जा रहा है। जी म्यूजिक की ओर से लांच रैप सांग को 10 दिनों में करीब दो लाख लोग देख चुके हैं। इस गीत में उन्होंने पहाड़ के जीवन को दर्शाया है।गौरव बेहतरीन गायक होने के साथ ही बेहतरीन डांसर भी हैं।
गौरव ने नैनीताल के शेरवुड स्कूल से पढ़ाई करने के बाद दिल्ली विश्वविद्यालय से इंग्लिश ऑनर्स किया है। उन्होंने जर्मनी और न्यूयॉर्क से हिपहॉप, अर्बन डांस और कंटेंपररी डांस का प्रशिक्षण लिया है। इससे पहले उनके दो डांस वीडियो यूट्यूब पर अपलोड हो चुके हैं।जिनमें एक को पचास लाख से ज्यादा और दूसरे को दो लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं। वह स्टार प्लस के एक डांसिंग शो के फाइनल में भी पहुंचे थे। साथ ही वह बिग बॉस शो में सलमान खान के लिए कोरियोग्राफी भी कर चुके हैं। उनके पिता बीएस मनकोटी उत्तराखंड बैडमिंटन एसोसिएशन के सचिव और माता वंदना मनकोटी शिक्षिका हैं।
यह भी पढ़ें: अभिनेत्री सनी लियोनी ने दाबका नदी में की शूटिंगयह भी पढ़ें: इस हॉरर सीरीज में नज़र आएंगी देहरादून की मलीहा मल्ला
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।