उत्तराखंड के अशासकीय विद्यालयों में नियुक्तियों का रास्ता हुआ साफ
प्रदेश के अशासकीय सहायता प्राप्त व मान्यता प्राप्त विद्यालयों में अब 2200 से अधिक पदों पर नियुक्तियों का रास्ता साफ हो गया है।
By Edited By: Updated: Wed, 27 Jun 2018 08:48 PM (IST)
देहरादून, [राज्य ब्यूरो]: प्रदेश के अशासकीय सहायता प्राप्त व मान्यता प्राप्त विद्यालयों में अब 2200 से अधिक पदों पर नियुक्तियों का रास्ता साफ हो गया है। शासन ने तकरीबन सवा साल बाद इन नियुक्तियों पर लगाई गई रोक हटा दी है। इस आदेश के बाद अब इन विद्यालयों में नियुक्ति प्रक्रिया प्रारंभ हो सकेगी।
अशासकीय सहायता प्राप्त व मान्यता प्राप्त विद्यालयों में नियुक्ति प्रक्रिया को लेकर उठे सवालों के बाद भाजपा सरकार ने बीते वर्ष अप्रैल में चयन प्रक्रिया पर रोक लगा दी थी। इसके बाद बाकायदा इन इन विद्यालयों में हुई नियुक्तियों की जांच भी कराई गई। इसकी जांच रिपोर्ट शासन को मिल चुकी है। इस बीच सरकार ने अशासकीय सहायता प्राप्त व मान्यता प्राप्त स्कूलों में नियुक्ति प्रक्रिया के संबंध में नए सिरे से मानक भी बनाए।नए मानकों में चयन प्रक्रिया को पारदर्शी बनाने के साथ ही विद्यालयों के प्रबंधतंत्र पर भी नकेल कसी गई है। बीते माह ही सरकार ने अशासकीय विद्यालयों में नियुक्ति के नए मानकों संबंधी शासनादेश जारी किया था। इसके बाद यह माना जा रहा था कि जल्द ही अशासकीय सहायता प्राप्त विद्यालयों में नियुक्ति की राह भी खुल जाएगी। शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय ने भी इस ओर इशारा किया था उन्होंने कहा था कि जल्द इन विद्यालयों में नियुक्ति प्रक्रिया पर लगी रोक हटा दी जाएगी।
मंगलवार को शासन की ओर से इस संबंध में आदेश जारी कर दिया गया। सचिव शिक्षा डॉ. भूपेंद्र कौर औलख की ओर से इस संबंध में महानिदेशक माध्यमिक शिक्षा को पत्र भेजकर अशासकीय सहायता प्राप्त विद्यालयों में 25 अप्रैल को नियुक्ति संबंधी जारी आदेशों के तहत नियुक्ति प्रक्रिया आरंभ करने के लिए आवश्यक कदम उठाने को कहा गया है। यह भी पढ़ें: दो संस्कृत आवासीय विद्यालयों की मिलेगी सौगात, पतंजलि करेगा मदद
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड के सरकारी स्कूलों के बच्चे अब एक ही ड्रेस में आएंगे नज़रयह भी पढ़ें: नीट स्टेट काउंसिलिंग में इन बातों का रखें ख्याल
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।