हरदा ने मशरूम पार्टी से दिया पहाड़ी उत्पादों के संरक्षण का संदेश
पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने मशरूम पार्टी के जरिए सभी को पहाड़ी उत्पादों के संरक्षण का संदेश दिया है।
By Edited By: Updated: Sun, 13 Jan 2019 06:32 PM (IST)
देहरादून, जेएनएन। पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव हरीश रावत की ओर से आयोजित उत्तरायणी और मकर संक्रांति के उपलक्ष्य में मशरूम और खिचड़ी संक्रांति पार्टी में पहाड़ी पौष्टिक व्यंजनों का स्वाद हर किसी ने चखा। खासकर मशरूम से बने उत्पादों और कीड़ा जड़ी की चाय को लेकर लोगों में खासा क्रेज देखने को मिला। इस मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री रावत ने कहा कि हमारे एजेंडे में पहाड़ी उत्पाद व संस्कृति शामिल है। लेकिन वर्तमान सरकार ने राजनीति से प्रेरित होकर इन योजनाओं को डंप कर दिया है। उन्होंने कहा कि उनकी पहल का नतीजा रहा कि राज्य में बेरोजगार पहले से दो फीसद घटी है। ऐसे में जरूरी है कि पलायन रोकने को हमें स्थानीय मिट्टी में रोजगार के अवसर तलाशने होंगे।
पूर्व सीएम हरीश रावत ने शनिवार को कारगी रोड स्थित एक वेडिंग प्वाइंट में उत्तरायणी और मकर संक्रांति पर्व के उपलक्ष्य में मशरूम एवं खिचड़ी संक्रांत पार्टी आयोजित की। इस दौरान उन्होंने कहा कि 2017 में राज्य में बेरोजगारों की संख्या सात फीसद थी, जो अब दो फीसद कम हो गई है। उन्होंने कहा कि हमारे यहां प्रकृति से सब कुछ दिया है। यहां की वनस्पति, उत्पाद, एडवेंचर्स जैसे कई क्षेत्रों में स्वरोजगार के अवसर खुले हैं। इस मौके पर मशरूम गर्ल दिव्या रावत ने कहा कि उत्तराखंड में सैकड़ों लोग मशरूम के कारोबार से जुड़े हैं। आइटीसी समेत कई नामी कंपनियां उनके मशरूम की आपूर्ति देशभर में कर रही हैं।
पार्टी में ये रहे मौजूद
इस मौके पर रिटायर्ड लेफ्टिनेंट जनरल टीपीएस रावत, विधायक केदारनाथ मनोज रावत, धनोल्टी विधायक प्रीतम सिंह पंवार, पूर्व मंत्री हीरा सिंह बिष्ट व दिनेश अग्रवाल, पूर्व विधायक राजकुमार, महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष सरोजनी कैंत्यूरा, कांग्रेस नेता जोत सिंह बिष्ट, राजपाल खरोला, मनमोहन सिंह मल्ल, कुंवर जपिंदर सिंह, गरिमा दसौनी, कर्मचारी नेता प्रहलाद सिंह, दर्शनलाल, जीतराम भद्री, संग्राम सिंह पुंडीर, प्रदीप भट्ट, समेत अन्य मौजूद रहे।
परोसे गए ये व्यंजन
पार्टी में मशरूम का सूप, मशरूम की पकोड़ी, मशरूम की सब्जी और मशरूम भटवाणी, लाल भात, मूली का टपकिया, मंडुवे की लेसु रोटी, भटवाणी, आदि पहाड़ी व्यंजन परोसे गए। इनको किया सम्मानित
मशरूम गर्ल दिव्या रावत सहित मशरूम उत्पादन को स्वरोजगार से जोड़ने पर स्मिता, हिमानी, ऊर्जा, रॉयल मशरूम फर्म,एलएस, तत्व, माधवी, प्रांजलि, जय माता दी आदि मशरूम फर्म के संचालकों को शॉल ओढकर सम्मानित किए गए। इसके अलावा इंदिरा अम्मा कैंटीन की संचालिका पूजा द्विवेदी को भी सम्मानित किया गया।
..और अब मैं भूत हूं
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि अब मैं प्रदेश में भूत हूं। हमारे प्रदेश में भूतों के खूब जागर लगते हैं। सरकार और अपने विरोधियों की तरफ इशारा करते हुए रावत ने कहा कि भूतों से जरा बच कर रहना। वर्तमान जो भी हो, लेकिन भविष्य हमारा ही होगा।
अपनों ने बनाई दूरी
हरदा की मशरूम और खिचड़ी पार्टी में प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह, पूर्व अध्यक्ष किशोर उपाध्याय, महानगर अध्यक्ष लालचंद शर्मा समेत कई दिग्गजों ने दूरी बनाई। सूत्रों का कहना है कि दून में मौजूदगी के बावजूद कई पूर्व विधायक और मंत्रियों ने भी कार्यक्रम में शामिल होने से परहेज रखा। इससे गुटबाजी की हवा भी कार्यक्रम में चर्चा का विषय रही।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।