Move to Jagran APP

फुटबॉल में हरिद्वार एफसी ने बिलियर्ड को 4-2 से हराया Dehradun News

शहीद राज्य आंदोलनकारी राजेश नेगी मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट कमेटी के तत्वाधान में आयोजित फुटबॉल प्रतियोगिता में हरिद्वार एफसी ने बिलियर्ड एफसी को 4-2 से हराकर जीत दर्ज की।

By BhanuEdited By: Updated: Fri, 03 Jan 2020 10:55 AM (IST)
Hero Image
फुटबॉल में हरिद्वार एफसी ने बिलियर्ड को 4-2 से हराया Dehradun News
देहरादून, जेएनएन। शहीद राज्य आंदोलनकारी राजेश नेगी मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट कमेटी के तत्वाधान में आयोजित फुटबॉल प्रतियोगिता में हरिद्वार एफसी ने बिलियर्ड एफसी को 4-2 से हराकर जीत दर्ज की।

राजकीय प्राथमिक विद्यालय कोटी के खेल ग्राउंड में फुटबॉल टूर्नामेंट का पहले दिन का मैच हरिद्वार एफसी व बिलियर्ड एफसी के बीच हुआ। पूरे खेल में कोई भी टीम गोल नहीं कर सकी। इसके बाद ट्राई ब्रेकर के जरिये मैच का परिणाम निकाला गया। इस मैच को हरिद्वार एफसी ने 4-2 से जीत दर्ज की। इसमें हरिद्वार से राहुल राठी, अमन सिंह, वैभव ने टीम के लिए चार गोल दागे। बिलियर्ड एफ सी कि तरफ से आशुतोष, अनुज ने एक एक गोल किया। मैच के रेफरी वीरेंद्र सिंह रावत रहे।  

इससे पहले प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि पूर्व अंतरराष्ट्रीय वॉलीबॉल खिलाड़ी अरुण सूद, पूर्व प्रधान सागर मनवाल, कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष गौरव चौधरी आदि ने किया। मैच प्रारंभ से पहले राज्य आंदोलनकारी शहीद राजेश नेगी व शहीदों के लिए दो मिनट का मौन रखा। 

यह भी पढ़ें: कैंट फोर्ट और राणा इलेवन ने जीते अपने मुकाबले Dehradun News

आयोजक आशीष बिजलवान ने बताया कि प्रतियोगिता में पूरे उत्तराखंड से 14 टीम प्रतिभाग कर रही है। इस दौरान रेफरी मैच दिलबर सिंह रावत, सुरेंद्र पयाल, प्रवीन रावत, अमितकांत, गोपाल थापा, अमन जखमोला, करतार नेगी, लता गोस्वामी, सरिता असवाल, मनोज नेगी, दिनेश तोपवाल, मनोज चमोली आदि भी उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें: बालावाला यूथ क्लब ने जीता फुटबॉल का खिताब Dehradun News

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।