Move to Jagran APP

Haridwar Kumbh Mela 2021: हरिद्वार में आज से वृहद स्तर पर होगा वैक्सीनेशन

Haridwar Kumbh Mela 2021 कुंभ में कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए शासन हरिद्वार में गुरुवार से वृहद स्तर पर वैक्सीनेशन अभियान चलाएगा। इसके तहत होटल ढाबे वाले व्यापारी और अखाड़ा परिषद के संतों को वैक्सीन लगाई जाएगी।

By Sunil NegiEdited By: Updated: Thu, 01 Apr 2021 12:52 PM (IST)
Hero Image
कुंभ में कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए शासन हरिद्वार में गुरुवार से वृहद स्तर पर वैक्सीनेशन अभियान चलाएगा।
राज्य ब्यूरो, देहरादून। Haridwar Kumbh Mela 2021 कुंभ में कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए शासन हरिद्वार में गुरुवार से वृहद स्तर पर वैक्सीनेशन अभियान चलाएगा। इसके तहत होटल, ढाबे वाले, व्यापारी और अखाड़ा परिषद के संतों को वैक्सीन लगाई जाएगी।

देश व प्रदेश में इस समय कोरोना के मामले तेजी से बढ़ने लगे हैं। कोरोना संक्रमण की रोकथाम की चुनौती के बीच कुंभ की विधिवत तौर से शुरुआत होने जा रही है। कुंभ के दौरान प्रतिदिन एक लाख से अधिक श्रद्धालुओं के पहुंचने का अनुमान है। इतना ही नहीं, शाही स्नानों वाले दिनों में यह संख्या 50 लाख से अधिक हो सकती है। इसे देखते हुए शासन की पेशानी पर बल पड़े हुए हैं। इसके लिए हरिद्वार में आरटीपीसीआर जांच की संख्या बढ़ाई जा रही है। 

मुख्य सचिव ओमप्रकाश का कहना है कि कुंभ के दौरान हरिद्वार में कोरोना संक्रमण का खतरा बना हुआ है। संक्रमण की रोकथाम के लिए प्रदेश सरकार ने एसओपी जारी की हुई है। राज्य में आने वाले विभिन्न मार्गों पर 25 चेकपोस्ट बनाई गई है। मकसद यह कि बाहर से आने वाले लोगों की अधिक से अधिक जांच की जा सके। उन्होंने कि कोरोना संक्रमण के सबसे अधिक मामलों वाले 12 राज्यों से आने वाले श्रद्धालुओं से आरटीपीसीआर जांच कराने के बाद ही आने को कहा गया है। पुलिस को भी भीड़ नियंत्रण के लिए सख्ती बरतने को कहा गया है। मुख्य सचिव ने सभी श्रद्धालुओं से कुंभ में सावधानी के साथ कोरोना के नियमों का अनुपालन करने की भी अपील की है।

यह भी पढ़ें-Haridwar Kumbh Mela 2021: चार अप्रैल को निकलेगी बड़ा उदासीन निर्वाण की पेशवाई

Uttarakhand Flood Disaster: चमोली हादसे से संबंधित सभी सामग्री पढ़ने के लिए क्लिक करें

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।