खेल महाकुंभ: कबड्डी में हरिद्वार ने जीता दोहरा खिताब Dehradun News
तृतीय खेल महाकुंभ की राज्य स्तरीय बालक कबड्डी प्रतियोगिता में हरिद्वार ने अंडर-14 व अंडर-17 वर्ग का खिताब अपने नाम किया। अंडर-12 वर्ग में देहरादून चैंपियन बना।
By BhanuEdited By: Updated: Tue, 14 Jan 2020 01:27 PM (IST)
देहरादून, जेएनएन। तृतीय खेल महाकुंभ की राज्य स्तरीय बालक कबड्डी प्रतियोगिता में हरिद्वार ने अंडर-14 व अंडर-17 वर्ग का खिताब अपने नाम किया। अंडर-12 वर्ग में देहरादून चैंपियन बना। जूडो में देहरादून, ऊधमसिंह नगर व नैनीताल अव्वल रहे।
ननूरखेड़ा स्थित मिनी स्टेडियम में आयोजित कबड्डी प्रतियोगिता में सेमीफाइनल व फाइनल मुकाबले खेले गए। अंडर-12 वर्ग में देहरादून ने ऊधमसिंह नगर को 55-22 व हरिद्वार ने रुद्रप्रयाग को 31-20 से हराकर फाइनल में स्थान पक्का किया। खिताबी भिड़ंत में देहरादून ने हरिद्वार को 30-11 से हराकर प्रथम स्थान हासिल किया। अंडर-14 वर्ग में देहरादून ने नैनीताल को 37-27 व हरिद्वार ने टिहरी को 27-16 से हराकर फाइनल में जगह बनाई। इसके बाद खेले गए फाइनल में हरिद्वार ने देहरादून को 20-17 से हराकर खिताब जीता। अंडर-17 वर्ग में ऊधमसिंह नगर ने बागेश्वर को 47-24 और हरिद्वार ने टिहरी को 20-12 से हराकर फाइनल में जगह बनाई।
फाइनल में हरिद्वार ने ऊधमसिंह नगर को 38-34 से हराकर खिताब अपने नाम किया। इस मौके पर सहायक निदेशक युवा कल्याण एसके जयराज, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी रघुवीर सिंह कैंतुरा, जीसी सकलानी, निर्मलानंद पांडे, अमित पांडे, हरीश नवानी, शालिनी बिष्ट, विक्रम सिंह, मुकेश भटनागर, भूपेंद्र रावत, मुकेश भट्ट, मनोज कापड़ी, मुकेश कंडारी आदि मौजूद थे।जूडो में देहरादून के ध्रुव जीते
महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज के बहुद्देश्यीय हॉल में जूडो के मुकाबले खेले गए। अंडर-12 बालक वर्ग के 25 किग्रा वर्ग में देहरादून के ध्रुव थापा, 30 किग्रा वर्ग में ऊधमसिंह नगर के शिवम, 35 किग्रा वर्ग में देहरादून के आदित्य चमोली ने प्रथम स्थान हासिल किया। अंडर-14 वर्ग के 40 किग्रा वर्ग में देहरादून के रितेश यादव, 45 किग्रा वर्ग में ऊधमसिंह नगर के मोहम्मद अयान और 50 किग्रा वर्ग में ऊधमसिंह नगर के अनिल सिंह बुराती ने स्वर्ण पदक जीता। अंडर-17 वर्ग के 45 किग्रा वर्ग में ऊधमसिंह नगर के रवि जाटव, 66 किग्रा वर्ग में नैनीताल के दीपक सिंह और 73 किग्रा वर्ग में ऊधमसिंह नगर के अनुज ने बाजी मारी। अंडर-12 वर्ग में देहरादून, अंडर-14 में ऊधमसिंह नगर और अंडर-17 वर्ग में नैनीताल ओवरऑल चैंपियन बना।
बालाजी और सुंदरवाला ब्वॉयज जीतेजिला फुटबॉल संघ की ओर से आयोजित फुटबॉल लीग में बालाजी ब्वॉयज ने डीएमके को 1-0 से हराया। जबकि सुंदरवाला ब्वॉयज ने गोरखा ब्वॉयज को 6-0 से करारी मात दी। पवेलियन मैदान में चल रही प्रतियोगिता में बालाजी ब्वॉयज व डीएमके के बीच पहला मैच खेला गया। 27वें मिनट में बालाजी ब्वॉयज के फॉरवर्ड सूरज ने विपक्षी डी में मिले पास को गोल में तब्दील कर टीम को 1-0 की बढ़त दिलाई, जो निर्णायक साबित हुई। वहीं, सुंदरवाला ब्वॉयज व गोरखा ब्वॉयज के बीच खेला गया दूसरा मैच एकतरफा रहा। खेल के तीसरे मिनट में ही सुंदरवाला ब्वॉयज के फॉरवर्ड अब्बास ने गोल दागकर टीम का खाता खोला।
यह भी पढ़ें: रायपुर इलेवन को 3-1 से हराकर दून वैली बना विजेता Dehradun News21वें मिनट में अजीत ने गोल कर बढ़त को 2-0 कर दिया। मध्यांतर के बाद भी सुंदरवाला ब्वॉयज की टीम हावी रही। 45वें मिनट में दीपक ने गोल दागकर स्कोर 3-0 कर दिया। 55वें व 57वें मिनट में सुंदरवाला ब्वॉयज के फॉरवर्ड अभिषेक ने गोल कर टीम को 5-0 की मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया। 62वें मिनट में सुंदरवाला की ओर से बने मूव पर गोरखा ब्वॉयज का डिफेंडर आत्मघाती गोल कर बैठा। निर्धारित समय तक सुंदरवाला ब्वॉयज 6-0 से आगे बना रहा।
यह भी पढ़ें: स्टार क्लब और खांकर क्लब खाड़ी ने जीती कबड्डी की ट्रॉफी Dehradun News
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।