Move to Jagran APP

जहां गए हैं वहां वफादार रहें... बागी साथियों को हरीश रावत ने सुनाई खरी-खरी, सोशल मीडिया पर डाली पोस्ट

Election 2024 कांग्रेस छोड़कर भाजपा का दामन थामने वाले पुराने साथियों पर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने फिर से भड़ास निकाली है। उन्होंने इंटरनेट मीडिया पर बिना नाम लिए अपने पुराने सहयोगियों को खरी-खरी सुनाई। उन्होंने कहा कि लोग इसलिए पार्टी छोड़कर जा रहे हैं क्योंकि उनको लाभ नहीं मिला। हरीश रावत ने बागियों को वफादार रहने की सलाह भी दे डाली।

By Jagran News Edited By: Swati Singh Updated: Thu, 04 Apr 2024 05:52 PM (IST)
Hero Image
बागी साथियों को हरीश रावत ने सुनाई खरी-खरी, सोशल मीडिया पर डाली पोस्ट
जागरण संवाददाता, ऋषिकेश। कांग्रेस छोड़कर भाजपा का दामन थामने वाले पुराने साथियों पर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने फिर से भड़ास निकाली है। उन्होंने इंटरनेट मीडिया पर बिना नाम लिए अपने पुराने सहयोगियों को खरी-खरी सुनाई।

गुरुवार को पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने अपने फेसबुक पेज पर एक पोस्ट साझा की। उन्होंने लिखा कि बिन कहे रहा न जाए, मीडिया कुरेद-कुरेद कर पूछ रहा है कि आपके कई करीबी हैं जिनको सारी नियामतें उनके गले में हार बनाकर डाल दी, वह भी क्यों साथ छोड़ रहे हैं?

हरीश रावत ने बताया नेताओं के पार्टी छोड़ने का कारण

हरीश रावत ने लिखा कि सवालों के जवाब पर मैंने कहा हर किसी के नाराजगी के कुछ न कुछ कारण होते हैं। कुछ लोग इसलिए नाराज हैं, वह मेरे कार्यकाल में एक एसडीएम को एडीएम बनाने की सुपारी ले चुके थे। एक पूजनीय इसलिए नाराज हैं, स्वर्गाश्रम ऋषिकेश की कुछ संपत्तियों को मैंने उनके संगठन के नाम पर करने से इनकार कर दिया, एकाध-दो सज्जन ऐसे भी हैं कि उनको देते-देते अंत में जब मेरे पास भी देने के लिए कुछ नहीं रह गया तो वह बड़े दाताओं के पास पहुंच गए हैं। देखते हैं वहां क्या मिलता है? हमारी शुभकामनाएं हैं यहां से कुछ ज्यादा उनको मिले और जहां गए हैं वहां वफादार रहें।

यूजर्स ने दी हरीश रावत को सलाह

पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत की इस पोस्ट के बाद इंटरनेट मीडिया पर यूजर्स खूब कमेंट्स कर रहे हैं। कुछ तो हरीश रावत को ही चिंतन की सलाह दे रहे हैं।

यह भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: उत्‍तराखंड में आठ अप्रैल से ही शुरू हो जाएगा पहले चरण का मतदान, घर-घर पहुंचेगी निर्वाचन आयोग की टीम

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।