पूर्व सीएम हरीश बोले, केजरीवाल की जीत काम करने वालों के लिए राहत
कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि केजरीवाल की जीत काम करने वालों के लिए राहत है। साथ ही उन्होंने अपने कार्यकाल के कार्यों को भी गिनाया।
By BhanuEdited By: Updated: Wed, 12 Feb 2020 08:59 AM (IST)
देहरादून, राज्य ब्यूरो। कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में बड़ी जीत पर अरविंद केजरीवाल को हार्दिक बधाई दी। यही नहीं उन्होंने मनीष सिसोदिया को अत्यधिक सक्षम उप मुख्यमंत्री करार देते हुए कहा कि सिसोदिया की जीत काम करने वालों के लिए बड़ी राहत है।
दिल्ली विधानसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशियों के पक्ष में प्रचार कर चुके पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव हरीश रावत ने दिल्ली में मिली जीत पर अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया को बधाई दी। सोशल मीडिया पर अपनी पोस्ट में उन्होंने अरविंद केजरीवाल को उनके काम के लिए हार्दिक बधाई दी। एक अन्य पोस्ट में उन्होंने दिल्ली चुनाव-2020 की उत्तराखंड चुनाव-2017 से तुलना भी की। अरविंद केजरीवाल की आप पार्टी के चुनाव में बिजली-पानी माफ, मोहल्ला क्लीनिक, मॉडल स्कूल, मेरे बुजुर्ग, मेरे तीर्थ, महिलाओं को मुफ्त बस यात्रा व कॉलोनियों के नियमितीकरण के मुद्दों को जिक्र किया तो जवाब में वर्ष 2017 में अपनी सरकार के कार्यों को हरीश रावत ने गिनाया।
उन्होंने कहा कि देश में सबसे सस्ती 24 घंटा बिजली व पानी, सरचार्ज माफ, एक लाख पचहत्तर हजार रुपये का स्वास्थ्य बीमा, सर्जिकल कैंपस व मोबाइल मेडिकल वैन संचालित कीं। मॉडल स्कूल व कॉलेज, राजीव अभिनव स्कूल, अतिथि शिक्षक, मेरे बुजुर्ग, मेरे तीर्थ, 60 वर्ष से ऊपर वालों को मुफ्त बस यात्रा, कॉलोनियों का नियमितीकरण व कानून बनाने का जिक्र उन्होंने किया है। पोस्ट के जरिए हरीश रावत ने बता दिया कि आप सरकार ने जो कदम दिल्ली में उठाए, वह 2017 में कमोबेश उन्हीं मुद्दों के साथ चुनाव में थे।
दिल्ली की जीत पर आप कार्यकर्ताओं ने मनाया जश्न
आम आदमी पार्टी उत्तराखंड के कार्यकर्ताओं ने दिल्ली में पार्टी को मिली एतिहासिक जीत पर गांधी पार्क में जश्न मनाया और मिठाई बांटी। कार्यकर्ताओं ने कहा कि दिल्ली की ही तरह अब समय आ गया है कि उत्तराखंड को भी आम आदमी पार्टी की जरूरत है। आम आदमी पार्टी उत्तराखंड अब देवभूमि के लोगों को दिल्ली मॉडल के बारे में घर-घर जाकर बताएगी। अरविंद केजरीवाल व मनीष सिसौदिया द्वारा बनाई गई योजना जैसे अच्छी शिक्षा, मोहल्ला क्लीनिक व 24 घंटे बिजली जीत का मूल मंत्र होगा।
यह भी पढ़ें: दिल्ली के नतीजों से उत्तराखंड में भाजपा सतर्क, नेतृत्व ने शुरू किया चिंतन जल्द ही उत्तराखंड के सभी जिलों की कार्यकारिणी का गठन करने के लिए आलाकमान से बात की जाएगी, ताकि उत्तराखंड में भी 2022 को झाड़ू चलाई जा सके। जश्न मनाने वालों में हरि सिमरन सिंह, सोमेश बुड़ाकोटी, उपमा अग्रवाल, विजय तोमर, आरती राणा, गुलफाम मोहम्मद, स्वराज, सुरेश आर्य, बलविंदर, गबर सिंह बंगारी, वीरेंद्र, हरमिंदर सिंह आदि मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें: कांग्रेस के लिए गर्म दूध, उत्तराखंड में चुना बीच का रास्ता
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।