कोटद्वार से स्कूटी और ऋषिकेश से मोबाइल चुराने वाला धरा Dehradun News
कोतवाली पुलिस ने नगर क्षेत्र में एक होटल के रिसेप्शन से मोबाइल फोन चुराने वाले एक युवक को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने युवक के कब्जे से कोटद्वार से चुराई गई स्कूटी भी बरामद की है।
By Edited By: Updated: Wed, 24 Jul 2019 12:02 PM (IST)
ऋषिकेश, जेएनएन। कोतवाली पुलिस ने नगर क्षेत्र में एक होटल के रिसेप्शन से मोबाइल फोन चुराने वाले एक युवक को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने युवक के कब्जे से कोटद्वार से चुराई गई स्कूटी भी बरामद की है।
हरिद्वार मार्ग ऋषिकेश निवासी अमित सिंह पुत्र मोहन सिंह ने कोतवाली पुलिस को दी तहरीर में बताया था कि 21 जुलाई सुबह गंगा होमस्टे होटल के रिसेप्शन पर उन्होंने अपना मोबाइल चार्जिंग पर लगाया गया था, जो किसी अज्ञात व्यक्ति ने चोरी कर लिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला। सीसीटीवी फुटेज में एक व्यक्ति लाल रंग की एक्टिवा स्कूटी में मोबाइल चोरी करने के बाद होटल से जाता हुआ दिखाई दिया।
पुलिस ने टीम गठित कर लाल रंग की एक्टिवा की तलाशी के लिए क्षेत्र में चेकिंग अभियान चलाया। पुलिस ने तहसील चौक पर जब एक लाल रंग की स्कूटी को जांच के लिए रोका तो उसे चला रहे व्यक्ति का हुलिया सीसीटीवी कैमरे में नजर आए व्यक्ति से मिला। पुलिस ने युवक से सख्ती से पूछताछ की तो युवक ने बताया कि उक्त स्कूटी (यूके15 ए-5726) उसने कुछ दिन पूर्व कोटद्वार से चुराई थी। युवक के पास 21 जुलाई को चोरी हुआ मोबाइल फोन भी बरामद हुआ।
आरोपित ने अपना नाम विजय उर्फ बिट्टू पुत्र पृथ्वी सिंह रावत, निवासी ग्राम व पोस्ट गरुड़, पट्टी सोल डुगरा, तहसील थराली, जिला चमोली बताया। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रितेश शाह ने बताया कि आरोपित के अपराधिक इतिहास की जानकारी जुटाई जा रही है। फिलहाल आरोपित को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे पुलिस अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है।यह भी पढ़ें: पहले युवक को 50 हजार रुपये दिए उधार, फिर करा दी लूट ऐसे हुआ पर्दाफाश
यह भी पढ़ें: चेन लूट में दिल्ली के कोबरा गैंग के दो बदमाश गिरफ्तार Dehradun Newsयह भी पढ़ें: फ्लैट के नाम पर 61 लाख की ठगी के दो आरोपित गिरफ्तार
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।