Move to Jagran APP

Coronavirus: पनियाला गांव में घर-घर जाकर ग्रामीणों के स्वास्थ्य की जांच Haridwar News

पनियाला गांव में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने घर-घर जाकर ग्रामीणों के स्वास्थ्य की जांच की। इसके लिए 30 चिकित्सक एवं स्वास्थ्य कर्मियों की पांच टीम लगाई हैं।

By Bhanu Prakash SharmaEdited By: Updated: Tue, 07 Apr 2020 09:49 AM (IST)
Coronavirus: पनियाला गांव में घर-घर जाकर ग्रामीणों के स्वास्थ्य की जांच Haridwar News
रुड़की, जेएनएन। पनियाला गांव में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने घर-घर जाकर ग्रामीणों के स्वास्थ्य की जांच की। इसके लिए 30 चिकित्सक एवं स्वास्थ्य कर्मियों की पांच टीम लगाई हैं। अब तक 811 ग्रामीणों के स्वास्थ्य की जांच हुई है।

पनियाला गांव में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद से पूरे गांव का क्वारंटाइन किया है। इसके अलावा कोरोना पीड़ित व उसके परिवार के लोगों के संपर्क में आए 56 लोगों को कलियर में क्वारंटाइन किया। साथ ही युवक के परिवार के छह सदस्यों सहित आठ लोगों को अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया है। 

गांव में कोई और ग्रामीण कोरोना संक्रमित न हो। इसको लेकर सीएमओ हरिद्वार डॉ. सरोज नैथानी के निर्देश पर 30 चिकित्सकों एवं स्वास्थ्यकर्मियों की टीम पनियाला गांव पहुंची। मेडिकल ऑफिसर इंचार्ज डॉ. दिली रमन ने बताया कि कोरोना पॉजिटिव मरीज के घर को केंद्र मानते हुए स्वास्थ्य विभाग की छह टीमों को ग्रामीणों के स्वास्थ्य की जांच शुरू कराई है। 

चिकित्सक एवं स्टाफ घर-घर जाकर लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग कर रहे हैं। उन्हें खांसी, जुकाम और बुखार आदि तो नहीं है। इस बात की जानकारी की जा रही है। उन्होंने बताया कि 811 ग्रामीणों के स्वास्थ्य की जांच हो चुकी है। सभी ग्रामीणों को घर के भीतर ही रहने को कहा गया है।

पीएचसी पर तैनात किये चिकित्सक व स्टाफ 

पनियाला स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर दो चिकित्सक एवं फार्मेसिस्ट की तैनाती कर दी गई है। जिससे यदि किसी ग्रामीण को स्वास्थ्य संबंधी कोई दिक्कत हो तो गांव में ही उनका उपचार हो सके। पनियाला गांव को क्वारंटाइन किये जाने के बाद से कुछ ग्रामीण गांव से बाहर जाने का प्रयास कर रहे हैं। 

ग्रामीण अपनी बीमारी की बात कह रहे हैं। इस बात को देखते हुए सीएमओ ने गांव के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में दो चिकित्सकों को तैनात कर दिया है। जिससे यदि किसी ग्रामीण की तबीयत खराब होती है तो उसका उपचार हो सके। उसे गांव से बाहर जाने की जरूरत न पड़े।

पनियाला के 50 परिवारों की सूची प्रशासन को भेजी

पनियाला गांव में एक जमाती के कोरोना संक्रमित होने के बाद से गांव को क्वारंटाइन हुए चार दिन बीत गए हैं। गांव में आवाजाही पूरी तरह बंद है। वहीं अब प्रधान ने प्रशासन को एक सूची दी है। सूची में उन 50 परिवारों के नाम शामिल हैं, जिनके राशन कार्ड या तो ऑनलाइन नहीं हैं या जिनके पास राशन कार्ड नहीं हैं। 

प्रशासन ने इनके लिए राशन की व्यवस्था करने को कहा है। साथ ही गांव में मंगलवार को सब्जी और रसोई गैस बांटी जाएगी। 31 मार्च को जमात से लौटे पनियाला गांव के युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। इसके बाद से गांव को क्वारंटाइन कर दिया गया है। ग्राम प्रधान यासमीन ने गांव के 50 ऐसे परिवार चिह्नित किए हैं, जिन्हें राशन मिलने में परेशानी हो रही है। 

यह भी पढ़ें: Coronavirus: चमोली जिले में बाहर से आए 1601 लोग होम क्वारंटाइन, टिहरी में ड्रोन से नजर

इस संबंध में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट को सूची भेजी गई है। उन्होंने बताया कि लोगों को रसोई गैस और सब्जियां डोर-टू-डोर दी जाएंगी। गांव में लोगों को एक हेल्पलाइन नंबर दिया गया है, जिस पर लोग फोन कर अपनी जरूरतें बता सकते हैं। सभी के घरों में मवेशियों के चारे आदि की व्यवस्था की गई है। पुलिस और स्वास्थ्य विभाग का भी गांव में पहरा है।

यह भी पढ़ें: Coronavirus: 94 लोगों के ब्लड सैंपल की जांच, 55 कोरोना रिपोर्ट निगेटिव

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।