उत्तराखंड में भारी बारिश का दौर जारी, नदियां उफान पर; चौबीस घंटे का अलर्ट
उत्तराखंड में बारिश का दौर जारी है। इसके चलते चारधाम यात्रा मार्ग भी बार-बार बाधित हो रहे हैं। मौसम विभाग ने अगले चौबीस घंटे का अलर्ट तक सात जिलों में अलर्ट जारी किया है।
By BhanuEdited By: Updated: Tue, 06 Aug 2019 08:51 AM (IST)
देहरादून, जेएनएन। प्रदेशभर में रुक-रुककर बारिश का क्रम जारी है। करीब 17 घंटे से बांसवाड़ा के पास अवरुद्ध ऋषिकेश-गौरीकुंड हाईवे सोमवार सुबह 10 बजे खुला। बदरीनाथ हाईवे भी सुबह तीन घंटे लामबगड़ में अवरुद्ध रहा। गंगोत्री और य़मुनोत्री हाईवे सुचारू हैं। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि आने वाले 24 घंटे में सात जिलों में भारी से भारी बारिश होगी।
उधर, कुमाऊं मंडल के अधिकांश क्षेत्रों में मध्यम बारिश हुई। सोमवार शाम तक प्रदेश में 79 संपर्क मार्ग अवरुद्ध हैं। देहरादून में बीते रविवार रात करीब सवा तीन बजे से शुरू हुई बारिश सुबह छह बजे थमी। इस दौरान 23.3 मिलीमीटर बारिश रिकार्ड की गई। सोमवार को दून का अधिकतम तापमान सामान्य से चार डिग्री अधिक 34.5 व न्यूनतम तापमान सामान्य से दो डिग्री अधिक 24.4 डिग्री सेल्सियस रेकार्ड किया गया।
सुबह बारिश थमने के बाद दिन में धूप खिलने से गर्मी एवं उमस ने बेहाल किया। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि आने वाले 24 घंटे में विशेषकर देहरादून, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, पौड़ी पिथौरागढ़ एवं नैनीताल में भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है।
अचानक बिंदाल नदी का पानी बढऩे से फूले हाथ पांव
रविवार को दोपहर करीब तीन बजे से देहरादून शहर में मूसलाधार बारिश होने से एकाएक बिंदाल नदी का जल स्तर बढ़ गया। बिंदाल नदी के उफान से पुलिस और एसडीआरएफ भी सक्रिय हो गई। चकराता रोड पर बिंदाल पुल के नीचे नदी के तेज बहाव के कारण पुलिस ने नदी से सटी कॉलोनियों के लोगों को नदी के किनारे जाने से रोका गया।
दून के कई हिसों में जोरदार बारिश हुई। कौलागढ़, गढ़ीकैंट, प्रेमनगर, झाजरा, एफआरआइ, बल्लुपुर चौक, राजपुर रोड, जाखन, रायपुर आदि क्षेत्र में करीब एक घंटे मूसलाधार बारिश हुई। राजपुर रोड पर दोपहिया वाहन पर जाने वाले लोग जगह-जगह बारिश से बचने के लिए रुके रहे। बिंदाल पुल के आगे एक गाय के नदी में फंसने की सूचना मिलने पर एसडीआरएफ की टीम ने गाय को नदी से सुरक्षित बाहर निकाला। इस दौरान सबसे अधिक बारिश कौलागढ़ में 33.5 मिलीमीटर रिकॉर्ड की गई।
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में अगले दो दिन भारी बारिश का अलर्ट, दो जिलों के स्कूलों में अवकाश घोषितयह भी पढ़ें: उत्तराखंड में आफत की बारिश, पत्थर गिरने की वजह से दो घंटे बाधित रही केदारनाथ यात्रायह भी पढ़ें: बदला मौसम, कई इलाकों में झमाझम बारिश; बदरीनाथ हाईवे बंद रहने से परेशानीअब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।