उत्तराखंड में बदला मौसम, भारी बर्फबारी की चेतावनी; स्कूलों में की गई छुट्टी
उत्तराखंड में मौसम को मिजाज बदल गया है। मौसम विभाग ने भी रेड अलर्ट जारी किया है। वहीं टिहरी, उत्तरकाशी, चमोली, पौड़ी व रुद्रप्रयाग में 12वीं तक के स्कूलों में छुट्टी कर दी गई है।
By Sunil NegiEdited By: Updated: Wed, 06 Feb 2019 08:53 PM (IST)
देहरादून, जेएनएन। उत्तराखंड में बुधवार को मौसम को मिजाज बदला रहा। पहाड़ से लेकर मैदान तक घने बादल छाए रहे। देर शाम चारधाम सहित ऊंची चोटियों पर हिमपात शुरू हो गया। जिसके देर रात से और जोर पकड़ने के आसार हैं। मौसम विभाग ने भी रेड अलर्ट जारी किया है। वहीं टिहरी, उत्तरकाशी, चमोली, पौड़ी, रुद्रप्रयाग, कुमाऊं में चंपावत, पिथौरागढ़ और अल्मोड़ा में 12वीं तक के स्कूलों में छुट्टी कर दी गई है।
मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, गुरुवार को मैदानी इलाकों में एक-दो दौर तेज बारिश हो सकती है। कुछ स्थानों पर ओले भी गिर सकते हैं। जबकि पर्वतीय इलाकों में भारी बारिश के साथ बर्फबारी होने का अनुमान है। राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि गुरुवार को सुबह से ही पहाड़ी इलाकों का मौसम संवेदनशील रहेगा। इसके लिए रेड अलर्ट जारी किया जा चुका है। शासन ने पहाड़ी क्षेत्र के जिलाधिकारियों को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं। उधर, बुधवार देर शाम को बदरीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री यमुनोत्री के अलावा हेमकुंड साहिब, औली, गोरसों में बर्फबारी शुरू हो गई है।
उधर, पिथौरागढ़ व बागेश्वर जिले के उच्च हिमालयी क्षेत्र में भारी हिमपात हो रहा है। पंचाचूली, हंसालिंग, राजरंभा, नंदा देवी, नंदा कोट सहित दारमा और व्यास की चोटियों पर हिमपात हुआ है।
विभिन्न शहरों का तापमान
शहर---------अधि---------न्यूनतम
देहरादून------21.3---------9.7मसूरी---------14.1---------8.1
नई टिहरी----13.4---------7.0हरिद्वार------22.4---------7.7
उत्तरकाशी---18.1---------5.9जोशीमठ-----16.2---------7.8
अल्मोड़ा------18.0---------0.3नैनीताल------15.7---------8.0
पंतनगर-------23.4--------8.3पिथौरागढ़----15.9---------4.9
मुक्तेश्वर-----10.5---------4.3चम्पावत-----13.5---------6.8यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में भारी हिमपात की चेतावनी, मौसम विभाग ने जारी किया रेड अलर्टयह भी पढ़ें: उत्तराखंड में पांच फरवरी से भारी बर्फबारी और बारिश का रेड अलर्टयह भी पढ़ें: चारधाम में हुई बर्फबारी, दून में बूंदाबांदी से बढ़ी ठिठुरन
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।