उत्तराखंड के इन जिलों में भारी बारिश की आशंका, अलर्ट जारी
राजधानी देहरादून में झमाझम कर मेघ बरसे। जिससे लोगों ने राहत की सांस ली। वहीं उत्तराखंड के कुछ जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गर्इ है।
By Edited By: Updated: Mon, 09 Jul 2018 10:25 AM (IST)
देहरादून, [जेएनएन]: रविवार को दून में मौसम ने करवट ली। पांच दिन बाद शहर के आधे हिस्से में राहत की फुहारें पड़ी। हालांकि शहर के कुछ हिस्सों में केवल बूंदाबांदी होने से उमस और बढ़ गई। मौसम विज्ञान केंद्र के पूर्वानुमान के मुताबिक छह जिलों में भारी बारिश हो सकती है।
रविवार दोपहर करीब साढ़े 11 बजे रेलवे स्टेशन, प्रिंस चौक, परेड ग्राउंड, घंटाघर, राजपुर रोड, जाखन, सहस्रधारा रोड, रेसकोर्स, धर्मपुर आदि क्षेत्रों में करीब आधे घंटे अच्छी बारिश हुई। जिससे उमस से बेहाल लोगों को राहत मिली। दूसरी ओर आइएसबीटी, मोहब्बेवाला, ट्रांसपोर्टनगर, शिमला बाईपास, कारगी चौक, हरिद्वार बाईपास, पटेलनगर, माजरा मोथरोवाला आदि क्षेत्र में कहीं-कहीं हल्की बूंदाबांंदी हुई, जिससे उमस और अधिक बढ़ गई। वहीं कई क्षेत्र बारिश से अछूते भी रहे।पहले ही गर्मी से बेहाल लोग अब बारिश का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। रविवार को दून का अधिकतम एवं न्यूनतम तापमान सामान्य तीन डिग्री सेल्सियस अधिक 34.5 व 26.6 रिकॉर्ड किया गया। रविवार आधी रात से बारिश शुरू होने के आसार हैं। वहीं, अगले 24 घंटे में देहरादून और मसूरी के अधिकतर इलाकों में गर्जन के साथ बारिश होने के आसार हैं।
इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक गढ़वाल मंडल के तीन जिले चमोली, पौड़ी और रुद्रप्रयाग व कुमाऊं मंडल में 10 व 11 जुलाई को भारी से भारी बारिश की आशंका है। जिसे देखते हुए अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने सोमवार को कुमाऊं मंडल के पिथौरागढ़, नैनीताल एवं चंपावत जिलों में कही-कहीं भारी बारिश की चेतावनी भी दी गई है।राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि सोमवार से अगले तीन दिनों तक कुमाऊं एवं गढ़वाल के छह जिलों में भारी से भारी बारिश के आसार हैं। मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए गढ़वाल मंडल के तीन जिले चमोली, पौड़ी एवं रुद्रप्रयाग को अलर्ट रहने की हिदायत दी है। राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र की ओर से संबंधित जिलों के जिलाधिकारी को अलर्ट रहने की सलाह दी है।
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में बदला मौसम, पिथौरागढ़ में एक ग्रामीण नाले में बहायह भी पढ़ें: पिथौरागढ़ और चमोली में बादल फटा, घरों में घुसा पानी; मलबे में दबकर महिला की मौत
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में बदला मौसम, भारी बारिश का अलर्ट; यात्री रहें सावधान
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।