Uttarakhand में भारी बारिश से तीन और मौत, पूर्व सैनिक सहित दो के शव बरामद; चमोली में गर्भवती महिला जिंदा दफन
Heavy Rain in Uttarakhand बुधवार रात हुई भारी बारिश के कारण तीन और लोगों की मौत हो गई है। अब मरने वालों की संख्या नौ हो गई है। देहरादून में बुधवार रात भारी बारिश के दौरान दो व्यक्ति बह गए थे। जिनके शव गुरुवार सुबह नहर से बरामद हुए हैं। वहीं चमोली जिले में अतिवृष्टि से ध्वस्त हुए मकान में दबने से गर्भवती महिला की मौत हो गई।
जागरण संवाददाता, देहरादून। Heavy Rain in Uttarakhand: बुधवार रात हुई भारी बारिश के कारण तीन और लोगों की मौत हो गई है। इसके बाद उत्तराखंड में भारी बारिश की चपेट में आकर मरने वालों की संख्या नौ हो गई है।
देहरादून में दो शव मिले
देहरादून में बुधवार रात भारी बारिश के दौरान दो व्यक्ति बह गए थे। एसडीआरएफ व पुलिस ने दोनों के शव बरामद कर लिए हैं। मृतकों में एक रिटायर्ड आनरेरी कैप्टन, जबकि दूसरे व्यक्ति की पहचान उसके एटीएम कार्ड से सुंदर सिंह के रूप में हुई है। उसके निवास संबंधित जानकारी जुटाई जा रही है।
बुधवार की रात रायपुर क्षेत्र में ऑर्डनेंस फैक्ट्री व शराब ठेके के मध्य सड़क किनारे नहर में दो व्यक्तियों के डूबने की सूचना मिली थी। जिस पर एसडीआरएफ व पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंची। गुरुवार सुबह पुलिस टीम को आर्डिनेंस फैक्ट्री परिसर में नहर से व्यक्ति का शव बरामद हुआ, जिसकी शिनाख्त अर्जुन सिंह राणा उम्र करीब 52 वर्ष निवासी तुनवाला, रायपुर के रूप में हुई।
यह भी पढ़ें- Uttarakhand Weather: टिहरी में बहीं 10 गाड़ियां, छह की मौत-चार लापता; हाल जानने पहुंचेंगे सीएम धामी
मृतक आर्मी से आनरेरी कैप्टन के पद से रिटायर हुए थे तथा वर्तमान में डील में नौकरी करते थे। रात में अपनी शिफ्ट पूरी कर वापस जा रहे थे। मौके पर पुलिस टीम को एक स्कूटी भी मिली है। वहीं पुलिस को नहर से एक और व्यक्ति का शव बरामद हुआ, जिसके पास से सुंदर सिंह नाम लिखा हुआ एसबीआई बैंक का एक एटीएम कार्ड मिला है, शेष पहचान संबंधी कोई दस्तावेज प्राप्त नहीं हुए हैं।