Move to Jagran APP

उत्तराखंड में पहाड़ों से गिर रहे पत्थर, पांच जिलों में भारी बारिश की चेतावनी

उत्तराखंड में बारिश का दौर जारी है। भारी बारिश के दौरान पहाडों से पत्थर गिरने से मार्ग बार-बार बंद होने और उन्हें खोलने का सिलसिला जारी है। प्रदेश में 84 संपर्क मार्ग अवरुद्ध हैैं।

By BhanuEdited By: Updated: Tue, 30 Jul 2019 08:46 PM (IST)
उत्तराखंड में पहाड़ों से गिर रहे पत्थर, पांच जिलों में भारी बारिश की चेतावनी
देहरादून, जेएनएन। उत्तराखंड में बारिश का दौर जारी है। भारी बारिश के दौरान पहाडों से पत्थर गिरने से मार्ग बार-बार बंद होने और उन्हें खोलने का सिलसिला जारी है। प्रदेश में 84 संपर्क मार्ग अभी अवरुद्ध हैं। मौसम विभाग ने अगले 48 घंटे में पांच जिलों देहरादून, टिहरी, पौड़ी, हरिद्वार और चमोली में भारी बारिश की संभावना जताई है। 

उत्तराखंड में गढ़वाल के जिलों के साथ ही कुमाऊं के अधिकांश जिलों में बारिश का दौर जारी है। देहरादून, हरिद्वार और उधमसिंह नगर के साथ ही अन्य मैदानी क्षेत्र में जलभराव की समस्या से भी लोगों को दो चार होना पड़ रहा है। 

उत्तरकाशी जिले में गंगोत्री हाईवे पर चुंगी बड़ेथी के पास रुक-रुक कर पत्थर गिर रहे हैं इसके चलते यहां हाईवे फिर से बंद हो गया है। इस पर बाईपास मार्ग से यातायात को सुचारु किया गया। यमुनोत्री हाईवे डाबरकोट के पास तीन घंटे तक बंद रहा। अभी भी इस मार्ग पर भूस्खलन होने का खतरा बना हुआ है।

रुद्रप्रयाग जनपद में बारिश के दौरान गौरीकुंड हाईवे बांसवाडा में पहाडी से पत्थर गिरने से बंद हो गया। वहीं रुद्रप्रयाग के मुख्य बाजार स्थित बस अड्डे में खड़े पिकअप लोडर वाहन पहाड़ी से गिरे पत्थरों की चपेट में आकर पलट गया। गनीमत रही कि इस वाहन में कोई नहीं था। 

यह भी पढ़ें: उत्‍तराखंड में थमी मानसून की रफ्तार, चारधाम मार्ग हैं सुचारु

यह भी पढ़ें: उत्‍तराखंड में आफत की बारिश, चारधाम यात्रा मार्गों पर बढ़ा जोखिम

यह भी पढ़ें: देहरादून में हुई मूसलाधार बारिश, गंगोत्री हाईवे तीन दिन से अवरुद्ध; कुमाऊं में मकान ध्वस्त

अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।