Chardham Yatra: केदारनाथ धाम के लिए हेलीकाप्टर सेवाएं शुरू, पहले दिन पांच सौ श्रद्धालु हेली सेवा से पहुंचे
केदारनाथ के लिए गुरुवार से हेली सेवाएं प्रारंभ हो गई। इस कड़ी में डीजीसीए के निरीक्षण के बाद पांच हेली सेवा प्रदाता कंपनियों को केदारनाथ के लिए उड़ान भरने की मंजूरी दे दी है।
By Sunil NegiEdited By: Updated: Thu, 16 May 2019 09:11 PM (IST)
देहरादून, जेएनएन। आखिरकार सप्ताह भर के इंतजार के बाद केदारनाथ धाम के लिए हेली सेवाएं शुरू हो गई हैं। पहले दिन पांच सौ श्रद्धालु हेलीकाप्टर से केदारनाथ पहुंचे।
पिछले दिनों उत्तराखंड नागरिक उड्डयन प्राधिकरण (यूकाडा) ने केदारनाथ तक उड़ानों के संचालन के लिए कंपनियों का चयन करने के साथ ही किराये की दरें भी तय कर दी थीं। इसके बाद हेलीपैड के निरीक्षण के लिए नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) से आग्रह किया गया था। मंगलवार और बुधवार को डीजीसीए की टीम ने सभी हेलीपैड का निरीक्षण किया। टीम ने छह हेलीपैड का निरीक्षण कर लिया है। टीम ने हेलीपैड पर यात्री सुविधाओं, पार्किंग और सुरक्षा को परखा।केदारनाथ के लिए आठ हेलीपैड से उड़ानें संचालित की जाती हैं। हेली सेवाओं के सहायक नोडल अधिकारी केएस पंवार ने बताया कि डीजीसीए की अनुमति के बाद उड़ानें शुरू कर दी हैं। फिलहाल पांच कंपनियां सेवाएं दे रही हैं। उन्होंने बताया कि कुल नौ कंपनियों का चयन किया गया है। उम्मीद है कि औपचारिकताएं पूरी करने के बाद अन्य चार कंपनियां भी जल्द सेवा शुरू कर देंगी।
उत्तराखंड नागरिक उड्डयन प्राधिकरण (यूकाडा) ने केदारनाथ के लिए हेलीकॉप्टर सेवाओं के संचालन को कंपनियों का चयन करने के बाद किराये की दरें तय कर दी थी। साथ ही यूकाडा ने नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) से हेलीपैड का निरीक्षण करने का अनुरोध किया। डीजीसीए की पांच सदस्यीय टीम गत दिवस रुद्रप्रयाग पहुंची और फिर केदारनाथ क्षेत्र में उड़ान के मद्देनजर तय किए गए आठ हेलीपैड का निरीक्षण किया। इनमें छह हेलीपैड का मंगलवार और दो हेलीपैड का बुधवार को निरीक्षण किया गया। डीजीसीए की टीम ने हेलीपैड को यात्री सुविधाओं, पार्किंग, सुरक्षा समेत अन्य बिंदुओं की कसौटी पर परखा। कुछ मामलों में जरूरी बदलाव के निर्देश भी दिए गए। इसके बाद डीजीसीए की टीम ने अपनी रिपोर्ट भेज दी।
डीजीसीए की रिपोर्ट के बाद शासन ने केदारनाथ के लिए गुप्तकाशी व फाटा से पांच हेली कंपनियों आर्यन, एरो, पवनहंस, यूटी व हिमालयन को उड़ान भरने की मंजूरी दे दी गई। बताया गया कि इन दोनों स्थानों से गुरुवार को केदारनाथ के लिए हेलीकॉप्टर सेवाएं प्रारंभ हो गई।वहीं, केदारनाथ के लिए सिरसी से उड़ान शुरू होने में अभी वक्त लगेगा। असल में सिरसी से किराये को लेकर हेली कंपनियों के मध्य सहमति नहीं बन पाई थी। इसी वजह से किराये की दर तय करने को फिर से टेंडर आमंत्रित किए गए हैं।
Chardham Yatra: शून्य तापमान में भी नंगे पांव केदारनाथ जा रहे हैं श्रद्धालुChardham Yatra: बर्फ से ढकी केदारपुरी कर रही है देश-विदेश के यात्रियों को सम्मोहितलोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।