उत्तराखंड: आपदा राहत कार्यों के लिए पिथौरागढ़ में तैनात होंगे हेलीकाप्टर, सीएम ने दी स्वीकृति
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की ओर से अतिवृष्टि और अन्य दैवीय आपदा के समय तत्काल राहत कार्यों के उद्देश्य से पिथौरागढ़ जिले में दो माह तक के लिए हेलीकाप्टर की तैनाती की स्वीकृति प्रदान कर दी गई है।
By Raksha PanthriEdited By: Updated: Sun, 18 Jul 2021 11:05 PM (IST)
राज्य ब्यूरो, देहरादून: प्राकृतिक आपदा की दृष्टि से संवेदनशील उत्तराखंड में आपदा की स्थिति में तत्काल राहत कार्य शुरू करने पर धामी सरकार ने फोकस किया है। इस कड़ी में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पिथौरागढ़ में हेलीकाप्टर तैनात किए जाने की स्वीकृति दे दी है। आपदा के दौरान तत्काल राहत कार्य के लिए इसे उपयोग में लाया जाएगा। इसके अलावा मुख्यमंत्री ने पिथौरागढ़ जिले की धारचूला, मुनस्यारी, तेजम व बंगापानी के 38 आपदा प्रभावित परिवारों के पुनर्वास को 1.60 करोड़ की धनराशि मंजूर की है।
कुमाऊं मंडल के अंतर्गत आपदा राहत कार्यों के मद्देनजर पिथौरागढ़ में हेलीकाप्टर की तैनाती पर जोर दिया जा रहा था। अब मुख्यमंत्री ने दो माह के लिए इसकी मंजूरी दे दी है। उन्होंने यह भी निर्देश दिए हैं कि जब आपदा राहत कार्यों के लिए हेलीकाप्टर की जरूरत न हो, तब रियायती दरों पर भुगतान के आधार पर इसका उपयोग जनसामान्य को वैकल्पिक यातायात सुविधा मुहैया कराने में किया जाए। मुख्यमंत्री ने इसके लिए प्रतिव्यक्ति तीन हजार रुपये की किराये की दर को भी मंजूरी प्रदान की है।इसके अलावा मुख्यमंत्री धामी ने राज्य स्तरीय पुनर्वास समिति की सहमति के बाद पिथौरागढ़ जिले के आपदा प्रभावित 38 परिवारों के पुनर्वास को 1.60 करोड़ की धनराशि स्वीकृत की है। इसमें धारचूला तहसील के अति संवेदनशील ग्राम धारपांगू के नौ परिवारों के लिए 37.80 लाख रुपये, ग्राम बाता के तोक फगुंवाबगड़ व कोट््यूड़ा के एक-एक परिवार के लिए 8.50-8.50 लाख रुपये, ग्राम जम्कू तोक बास के चार परिवारों के लिए 17 लाख रुपये, तहसील मुनस्यारी के ग्राम मालूपाती के 11 परिवारों के लिए 46.75 लाख रुपये व सेरासुईधार के तीन परिवारों के लिए 12.75 लाख रुपये मंजूर किए गए हैं। तहसील तेजम के ग्राम लोदीबगड़ के सात परिवारों के लिए 29.45 लाख और तहसील बंगापानी के ग्राम मेतली तोक चामी के दो परिवारों के पुनर्वास के लिए 8.50 लाख रुपये की धनराशि स्वीकृत की गई है।
---
यह भी पढ़ें- Namami Gange: ऊधमसिंहनगर की छह नदियों का होगा कायाकल्प, NMCG ने नई परियोजना को दी हरी झंडी
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।