नेशनल बॉक्सिंग में उत्तराखंड की हेमा और पवन को मिला रजत
द्वितीय यूथ नेशनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप में उत्तराखंड के पवन गुरुंग और हेमा दानू फाइनल में संघर्षपूर्ण मुकाबले में हार गए। राज्य के सात मुक्केबाजों का चयन नेशनल कैंप के लिए किया गया।
देहरादून, [जेएनएन]: द्वितीय यूथ नेशनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप में उत्तराखंड के पवन गुरुंग और हेमा दानू को रजत पदक पर ही संतोष करना पड़ा। फाइनल में दोनों ही मुक्केबाज संघर्षपूर्ण मुकाबले में हार गए। राज्य के सात मुक्केबाजों का चयन नेशनल कैंप के लिए हो गया है।
रोहतक, हरियाणा में चैंपियनशिप के अंतिम दिन सभी आयुवर्ग के फाइनल मुकाबले खेले गए। 56 किग्रा भारवर्ग में खेलते हुए स्पोर्टस कॉलेज देहरादून के छात्र पवन गुरुंग का सामना सर्विसेज के आकाश कुमार के साथ हुआ। पहला राउंड जीतने के बाद पवन को दूसरे व तीसरे राउंड में हार झेलनी पड़ी।
वहीं, बालिका वर्ग के 57 किग्रा भारवर्ग में बागेश्वर की रहने वाली हेमा दानू को हरियाणा की शिवानी ने तीन राउंड तक चले मुकाबले में पराजित किया। दोनों मुक्केबाजों को रजत पदक पर ही संतोष करना पड़ा।
इनके अलावा 69 किग्रा भारवर्ग में पिथौरागढ़ की नेहा कस्नयाल, 64 किग्रा भारवर्ग में काशीपुर की कविता और 91 किग्रा भारवर्ग में साई सेंटर काशीपुर के कपिल पोखरिया ने कांस्य पदक कब्जाया।
बॉक्सिंग कोच ललित कुंवर ने बताया कि एक अप्रैल से रोहतक में ही एशियन बॉक्सिंग चैंपियनशिप के लिये नेशनल कैंप लगना है जिसमें उत्तराखंड से कुल सात मुक्केबाजों का चयन हुआ है।
कैंप में पवन गुरुंग, कपिल पोखरिया, हेमा दानू, नेहा कस्नयाल, कविता के अलावा खटीमा की सपना बिष्ट और बागेश्वर की नीमा कोश्यारी को मौका मिला है।
यह भी पढ़ें: पवन और हेमा नेशनल यूथ बॉक्सिंग के फाइनल में पहुंचे
यह भी पढ़ें: टीएच खान के अर्द्धशतक से जीती कंबाइंड सर्विसेज
यह भी पढ़ें: किरन के दम पर यूपीसीएल अंतिम चार में, एजुकेशन मिनिस्ट्रीयल भी जीता