Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

पर्यटकों ने Mussoorie में ढूंढ निकाला नया वाटरफाल, Street View से देखें दिलकश नजारें

Hidden Waterfall in Mussoorie पर्यटक स्‍थल मसूरी देश ही नहीं दुनिया भर के पर्यटकों को आकर्षित करता है। यहां पर्यटक ऊंची-ऊंची वादियों पर बादलों व कोहरे के बीच चहल कदमी कर सकते हैं। वीकेंड पर तो यहां पैर रखने की जगह नहीं होती।

By Nirmala BohraEdited By: Updated: Fri, 29 Jul 2022 01:03 PM (IST)
Hero Image
Hidden Waterfall in Mussoorie : झड़ीपानी वाटरफाल। फोटो क्रेडिट - गूगल स्‍ट्रीट व्‍यू

टीम जागरण, देहरादून : (Hidden Waterfall in Mussoorie) : उत्‍तराखंड की राजधानी देहरादून से महज 35 किमी की दूरी पर स्थित पर्यटक स्‍थल मसूरी देश ही नहीं दुनिया भर के पर्यटकों को आकर्षित करता है। इसे पहाड़ों की रानी के नाम से भी जाना जाता है।

मसूरी को देश के सबसे लोकप्रिय हिल स्‍टेशनों में से एक माना जाता है। यहां पर्यटक ऊंची-ऊंची वादियों पर बादलों व कोहरे के बीच चहल कदमी कर सकते हैं। अगर एकांत में प्रकृति के बीच समय बिताना चाहते हैं तो यह जगह आपके लिए मुफीद है।

हजारों पर्यटक पहुंचते हैं मसूरी (Mussoorie)

  • यहां पर्यटक बादलों और कोहरे से ढके हुए पहाड़ों, बर्फबारी, झरने और प्राकृतिक सुंदरता देखने पहुंचते हैं।
  • मसूरी में रोजाना हजारों पर्यटक प्रकृति के बीच सुकून के लिए पहुंचते हैं।
  • खासकर दिल्‍ली, हरियाणा और पंजाब से हर साल मसूरी में लाखों पर्यटक घूमने आते हैं।
  • वीकेंड पर तो यहां पैर रखने की जगह नहीं होती।

झड़ीपानी वाटरफाल।

मसूरी में स्थित हैं यह पर्यटन स्‍थल (Tourist Places in Mussoorie)

  • कैम्‍प्‍टी फाल (Kempty Falls)
  • गनहिल (Gun Hill)
  • कैमल बैक रोड (Camel Back Road)
  • जार्ज एवरेस्‍ट (George Everest)
  • माल रोड (Mall, Mussoorie)
  • मसूरी झील (Mussoorie Lake)
  • लाल टिब्‍बा (Lal Tibba)
  • भट्टा फाल (Bhatta Falls)
  • क्‍लाउड एंड (Clouds End)
  • कंपनी गार्डन (Company Garden)
  • चार दुकान (Char Dukan)
  • क्रिस्‍ट चर्च (Christ Church)
  • लांबी धार माइंस (Lambi Dehar Mines)

झड़ीपानी वाटरफाल।

पर्यटकों ने ढूंढ निकाला नया वाटरफाल (Waterfall in Mussoorie)

वहीं अब पर्यटकों ने यहां नया वाटरफाल ढूंढ निकाला है। जी हां, कैम्‍प्‍टी फाल के साथ ही अब पर्यटक झड़ीपानी वाटरफाल की तरफ भी रुख करने लगे हैं। यह वाटरफाल मसूरी शहर से करीब सात किमी की दूरी पर है। जहां जाकर प्रकृति के सुंदर नजारों का लुत्‍फ उठाया जा सकता है। यहां तक आने के लिए लगभग एक से डेढ़ किमी का ट्रैक है। 

मसूरी में मौजूद हैं तीन वाटरफाल (Mussoorie Waterfall)

  • झड़ीपानी (Jharipani Falls)
  • कैम्‍प्‍टी (Kempty Falls)
  • भट्टा फाल (Bhattafall)

झड़ीपानी वाटरफाल।

कैसे पहुंचे झड़ीपानी वाटरफाल (Jharipani Falls)

  • मसूरी पहुंचकर आपको झड़ीपानी गांव जाना होगा।
  • ओकग्रोव स्‍कूल के करीब 50 मीटर आगे दायीं तरह पगडंडी से यहां पहुंच सकते हैं।
  • यह वाटरफाल मसूरी शहर से करीब सात किमी की दूरी पर है।
  • यहां आने के लिए लगभग एक से डेढ़ किमी का पैदल ट्रैक है।

झड़ीपानी वाटरफाल।

मसूरी (Mussoorie) कैसे पहुंचें

आप केवल सड़क मार्ग से ही मसूरी पहुंच सकते हैं। यहां से सबसे नजदीक बस स्‍टेशन, रेलवे स्‍टेशन और एयरपोर्ट देहरादून में ही है। देहरादून पहुंचने के बाद आप कैब, निजी कार या फिर बस से भी मसूरी जा सकते हैं। स्टेट ट्रांसपोर्ट और निजी आपरेटर्स की बसें व टैक्‍सी नियमित तौर पर देहरादून से उपलब्ध रहती है।

गूगल मैप।

दिल्ली से भी आप टैक्‍सी से मसूरी पहुंच सकते हैं। दिल्ली से मसूरी की दूरी करीब 290 किमी है। लखनऊ से मसूरी के लिए सीधी बस सेवा उपलब्ध है। लखनऊ से मसूरी की दूरी करीब 800 किमी है।

आपके शहर की तथ्यपूर्ण खबरें अब आपके मोबाइल पर