हिमालयन हॉस्पिटल में स्थापित हुई हाईटेक डायलिसिस यूनिट, कुलपति बोले- एक छत के नीचे सभी सुविधाएं उपलब्ध कराना लक्ष्य
एसआरएचयू के हिमालयन हॉस्पिटल जौलीग्रांट में हाईटेक डायलिसिस यूनिट बनाई गई है। मंगलवार को इस यूनिट का उद्घाटन कुलपति डॉ. विजय धस्माना ने किया।
By Raksha PanthariEdited By: Updated: Wed, 26 Aug 2020 04:40 PM (IST)
डोईवाला(देहरादून), जेएनएन। स्वामी राम हिमालयन विश्वविद्यालय (एसआरएचयू) के हिमालयन हॉस्पिटल जौलीग्रांट में हाईटेक डायलिसिस यूनिट बनाई गई है। मंगलवार को इस यूनिट का उद्घाटन कुलपति डॉ. विजय धस्माना ने किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि हमारा मकसद एक छत के नीचे मरीजों को सभी सुविधाएं उपलब्ध कराना है।
इस अवसर पर डॉ. धस्माना ने बताया कि एक नया ब्लॉक पूर्ण रूप से नेफ्रोलॉजी विभाग के लिए होगा। उन्होंने कहा कि हॉस्पिटल में गुणवत्तापरक स्वास्थ्य सुविधाओं के क्षेत्र में लगातार इजाफा किया जा रहा है। हमारा मकसद यहां एक छत के नीचे मरीजों को सभी स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना भी है। उनका कहना है कि एडवांस नेफ्रोलॉजी यूनिट से अब नेफ्रो संबंधित रोगियों के उपचार में बेहतर मदद मिल सकेगी। नेफ्रोलॉजी की सभी सुविधाएं एक जगह पर आ गई हैं। इससे डॉक्टरों को भी समन्वय बनाने में आसानी होगी। इस अवसर पर प्रति कुलपति डॉ. विजेंद्र चौहान, डायलिसिस यूनिट के निदेशक डॉ. प्रकाश केशवया, चिकित्सा अधीक्षक डॉ. एसएल जेठानी, डॉ. शहबाज अहमद, डॉ. विकास चंदेल, डॉ. रेनू धस्माना, डॉ. दीपक गोयल, डॉ. संजॉय दास, नेफ्रो प्लस के मैनेजर बृज किशोर रावत आदि मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें: उत्तरकाशी में एक महिला के पेट से निकाला आठ किलो का ट्यूमर40 हुई डायलिसिस मशीनों की संख्या
हिमालयन हॉस्पिटल के डायलिसिस यूनिट के निदेशक डॉ. प्रकाश केशवया ने बताया कि वर्ष 1999 में तीन डायलिसिस मशीनों के साथ यूनिट की स्थापना की गई थी। मरीजों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए हिमालयन हॉस्पिटल में डायलिसिस मशीनों की संख्या बढ़ाई गई है। मशीनों की संख्या 30 से बढ़ाकर 40 कर दी गई। हिमालयन हॉस्पिटल में प्रदेश का सबसे बड़ा डायलिसिस सेंटर स्थापित है।
यह भी पढ़ें: भारत में हर चार मिनट में ब्रेन स्ट्रोक से जा रही है एक जान, समझें- क्या है स्ट्रोक
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।