शक्तिनहर किनारे कुछ देर घूमता रहा युवक, फिर अचानक लगा दी छलांग
हिमाचल प्रदेश के एक युवक ने शक्तिनहर में छलांग लगा दी। पुलिस युवक की तलाश करती रही। लेकिन उसका कुछ पता नहीं लग पाया।
By Raksha PanthariEdited By: Updated: Tue, 13 Nov 2018 04:24 PM (IST)
विकासनगर, [जेएनएन]: शक्तिनहर में हिमाचल के एक युवक ने छलांग लगा दी। सूचना पर पुलिस ने युवक की तलाश की, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल पाया है। स्थानीय लोगों ने युवक की पहचान दवा फैक्ट्री कर्मचारी सुखविंदर के रूप में की है।
विकासनगर कोतवाली के प्रभारी कोतवाल महेश जोशी ने बताया कि उन्हें सूचना मिली कि एक युवक ने शक्तिनहर में छलांग लगा दी। सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। जहां मौके पर मौजूद लोगों ने युवक की पहचान हिमाचल प्रदेश के पांवटा साहिब में दवा फैक्ट्री कर्मचारी सुखविंदर सिंह (18 वर्ष) पुत्र फतेह सिंह निवासी ग्राम कांशीपुर निहालगढ़, पांवटा साहिब, जिला सिरमौर, हिमाचल प्रदेश के रूप में की। उन्होंने बताया कि युवक सोमवार दोपहर को डाकपत्थर बैराज आया था। वह पहले तो शक्तिनहर किनारे खड़े होकर इधर-उधर घूमता रहा और फिर अचानक छलांग लगा दी। युवक की तलाश कराई गई, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल पाया।
मौके से कोई सुसाइड नोट भी नहीं मिला है। युवक के माता-पिता नहीं हैं। युवक ने आत्महत्या क्यों की, इस संबंध में जानकारी जुटाई जा रही है। युवक के परिजनों को सूचना दे दी गर्इ है।
यह भी पढ़ें: फैक्ट्री कर्मी को पत्नी के भाइयों ने किया था आत्महत्या को मजबूर, मुकदमा
यह भी पढ़ें: पारिवारिक कलह के चलते फैक्ट्रीकर्मी ने पेड़ से लटककर दी जान
यह भी पढ़ें: पत्नी गई मायके और युवक ने फांसी पर लटककर दी जान
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।