दून के कैंट क्षेत्र की तीन चोरियों में हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार Dehradun News
कैंट क्षेत्र के अनारवाला और चीड़बाग में आर्मी के सरकारी क्वार्टर में हुई तीन चोरियों का पुलिस ने पर्दाफाश करते हुए एक आरोपित को गिरफ्तार किया है।
By BhanuEdited By: Updated: Thu, 12 Dec 2019 01:07 PM (IST)
देहरादून, जेएनएन। कैंट क्षेत्र के अनारवाला और चीड़बाग में आर्मी के सरकारी क्वार्टर में हुई तीन चोरियों का पुलिस ने पर्दाफाश करते हुए एक आरोपित को गिरफ्तार किया है। वह क्लेमेनटाउन थाने का हिस्ट्रीशीटर है और पूर्व में भी चोरी के आरोप में जेल जा चुका है। आरोपित के पिता फौज से रिटायर हैं, उनके नौकरी में रहने के दौरान वह काफी समय तक कैंट क्षेत्र के सरकारी क्वार्टर में रहा था। इस वजह से यहां की हर गतिविधि के बारे में उसे जानकारी थी।
बीते दो नवंबर को कैंट क्षेत्र के अनारवाला स्थित सत्य प्रकाश भट्ट व 29 नवंबर को इंद्रावती और विमला पुन के चीड़बाग स्थित सरकारी क्वार्टर में चोरी का मामला सामने आया था। कैंट पुलिस ने तफ्तीश शुरू की तो पाया कि यह सभी चोरियां दिन में उस समय हुईं, जब घर की महिलाएं किसी कार्यक्रम या बच्चों को स्कूल लेने गई हुई थीं। ऐसे में प्रथमदृष्टया पुलिस को आशंका हुई कि इन तीनों चोरियों के पीछे किसी एक शख्स का हाथ है, जो आर्मी क्षेत्र के बारे में ठीकठाक जानकारी रखता है। इंस्पेक्टर नदीम अतहर ने बताया कि इसके बाद चोरी के दिन के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली गई। इसमें एक बाइक दिखी जो चोरी के समय तीनों के घरों के सामने खड़ी दिख रही थी।
बाइक की पहचान होने के बाद आरोपित की तलाश के लिए अलग-अलग टीमों का गठन किया गया। आरोपित महिंद्रा ग्राउंड के पास खड़ा दिख गया। उसे पकड़ कर पूछताछ की गई, जिसमें उसकी पहचान संतोष रावत निवासी क्लेमेनटाउन के रूप में हुई। उसके पास से चोरी की गई ज्वैलरी आदि भी बरामद कर ली गई है। क्लेमेनटाउन थाने से जानकारी करने पर पता चला कि वह वहां हिस्ट्रीशीटर है और पूर्व में चोरी में जेल जा चुका है।
यह भी पढ़ें: चोरों ने दो घरों के ताले तोड़कर नकदी व जेवर उड़ाए Dehradun News
नशे के लिए करता था चोरीइंस्पेक्टर नदीम अतहर ने बताया कि संतोष की हरकतों से उसके घर वाले भी तंग आ चुके थे। इसी साल उसकी शादी हुई है। वह नशे का आदी हो चुका है। घर वालों ने कुछ दिन पहले उसे नशा मुक्ति केंद्र भी में डाला था, लेकिन वहां से निकलने के बाद फिर नशा करने लगा।
यह भी पढ़ें: कारोबारी के घर के ताले तोड़कर लाखों के जेवर उड़ा गए चोर Dehradun News
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।