चोरी की मैक्स सहित हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार, बदल दिया था वाहन का नंबर Dehradun News
थाना रायवाला की पुलिस ने उप्र पुलिस की मदद से एक हिस्ट्रीशीटर को चोरी के मैक्स वाहन सहित सहारनपुर जिले से पकड़ा। हिस्ट्रीशीटर नंबर प्लेट बदलकर वाहन को चला रहा था।
By BhanuEdited By: Updated: Fri, 10 Jan 2020 11:03 AM (IST)
देहरादून, जेएनएन। थाना रायवाला की पुलिस ने उप्र पुलिस की मदद से एक हिस्ट्रीशीटर को चोरी के मैक्स वाहन सहित सहारनपुर जिले से पकड़ा। हिस्ट्रीशीटर नंबर प्लेट बदलकर वाहन को चला रहा था।
रायवाला के थानाध्यक्ष हेमंत खंडूरी ने बताया कि गत छह जनवरी को छिद्दरवाला निवासी सत्यपाल सिंह ने अपना मैक्स वाहन चोरी होने की सूचना दर्ज कराई। घटना का पता लगाने के लिए गठित पुलिस टीम ने सीसीटीवी फुटेज, वाहन चोरी के पुराने अभियुक्तों की जानकारी के माध्यम से चोरी वाहन को ट्रेस किया। वाहन की लोकेशन छुटमलपुर में मिली। सहारनपुर जनपद के थानों में गहनता से जानकारी व मुखबिर से पता चला कि छुटमलपुर व आसपास के इलाकों में उक्त मैक्स गाड़ी का नंबर बदलकर बदमाश चला रहा है। थाना फतेहपुर पुलिस से सूचनाओं के आदान-प्रदान व समन्वय स्थापित किया गया। इस दौरान थाना फतेहपुर पुलिस द्वारा गंदेवड़ा बस अड्डे से एक व्यक्ति को चोरी मैक्स व अवैध असलाह के साथ गिरफ्तार किया गया।
थाना फतेहपुर पुलिस व रायवाला के उपनिरीक्षक विनोद कुमार ने आरोपित से पूछताछ की। आरोपित ने बताया कि उक्त मैक्स थाना रायवाला क्षेत्र से चोरी की है। आरोपित ने अन्य लोगों के साथ मिलकर उत्तराखंड व उत्तर प्रदेश में गोकशी, गो तस्करी, नकबजनी, वाहन चोरी आदि के अपराधों को अंजाम देना स्वीकार किया। आरोपित की पहचान रईस निवासी फतेहपुर जनपद सहारनपुर के रूप में हुई। वह हिस्ट्रीशीटर है। आरोपित पर उप्र व उत्तराखंड के विभिन्न थानों में अभियोग पंजीकृत हैं।
टप्पेबाजों ने किसान की जेब से उड़ाए दो लाख
बैंक में पैसे जमा कराने एक एक किसान की जेब से टप्पेबाजों ने दो लाख रुपये की रकम उड़ा दी। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज में दो संदिग्ध महिलाएं नजर आई हैं। जानकारी के मुताबिक कुड़कावाला निवासी किसान जगत सिंह ने डोईवाला मिल रोड स्थित पंजाब नेशनल बैंक से दो लाख चालीस हजार रुपये निकाले। यह नकदी लेकर वह अपने किसान क्रेडिट कार्ड में जमा कराने के लिए गुरुद्वारा परिसर में स्थित पंजाब एंड सिंध बैंक पहुंचे।
उन्होंने अपनी कोट की जेब में यह पैसे रखे थे। पंजाब सिंध बैंक में फार्म भरकर काउंटर पर पैसे जमा कराने पहुंचे। जब उन्होंने दो लाख रुपये निकालने के लिए कोट की जेब में हाथ डाला तो होश फाख्ता हो गए। उनके कोट की एक जेब में सिर्फ 40 हजार रुपये थे, जबकि दूसरी जेब से दो लाख रुपये की नकदी गायब थी। यह भी पढ़ें: महिला से पर्स छीनने वाला आरोपित चढ़ा पुलिस के हत्थे Dehradun News
बैंक के भीतर दो लाख रुपये की टप्पेबाजी की सूचना से हड़कंप मच गया। डोईवाला कोतवाली पुलिस ने बैंक में लगी सीसीटीवी कैमरे की फुटेज चेक की। कोतवाल राकेश गुसाईं ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज में जिसमें दो संदिग्ध महिलाएं नजर आई। उनकी तलाश की जा रही है।यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में सक्रिय आपराधिक गिरोह पुलिस के राडार पर, गिरफ्तारी को चलेगा अभियान
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।