यात्रीगण कृपया ध्यान दें! अगले 46 दिन के लिए स्थगित हुई सहारनपुर पैसेंजर, ये दो तो पहले से कैंसिल
सहारनपुर-लखनऊ पैसेंजर ट्रेन को भी फिर से 21 अप्रैल तक के लिए रद्द कर दिया है। होली पर ट्रेन के नहीं चलने से हजारों लोगों की परेशानी बढ़ गई है।
By Raksha PanthariEdited By: Updated: Mon, 09 Mar 2020 08:47 PM (IST)
रुड़की, जेएनएन। तीन साल के लंबे इंतजार के बाद चालू हुई सहारनपुर-लखनऊ पैसेंजर ट्रेन को भी फिर से 21 अप्रैल तक के लिए रद्द कर दिया है। होली पर ट्रेन के नहीं चलने से हजारों लोगों की परेशानी बढ़ गई है। इसके साथ ही पहले से रद्द वाराणासी से देहरादून चलने वाली जनता एक्सप्रेस और हरिहर एक्सप्रेस की तारीख एक महीने और बढ़ा दी है।
दरअसल, रुड़की-सहारनपुर रेल खंड पर यात्रियों के लिए सुबह सहारनपुर से चलकर लखनऊ जाने वाली पैसेंजर ट्रेन सबसे मुफीद ट्रेन है। इस ट्रेन में बड़ी संख्या में छात्र, नौकरी पेशा, रिक्शा चालक, श्रमिक आदि सफर करते हैं। तीन साल तक इस ट्रेन का संचालन ठप रहा, जिसकी वजह से यात्रियों को परेशानी उठानी पड़ी। लंबे समय से क्षेत्र के लोग इस ट्रेन के दोबारा संचालन की मांग कर रहे थे। करीब दो माह पहले ही इस ट्रेन का नियमित संचालन शुरू हुआ, लेकिन एक बार फिर इस ट्रेन को बंद कर दिया गया है। रुड़की स्टेशन के अधीक्षक एसके वर्मा ने बताया कि लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन पर काम के चलते इस ट्रेन के संचालन को स्थगित किया गया है। उन्होंने बताया कि स्टेशन पर 21 अप्रैल तक ट्रेन का संचालन बंद होने की सूचना पहुंची है। अब 21 तक ट्रेन संचालित नहीं होगी।
यह भी पढ़ें: Holi 2020: ट्रेन और बसें हुई पैक, यात्रियों की मारामारी Dehradun Newsबता दें कि इस ट्रेन के बंद होने से सबसे अधिक परेशानी बलियाखेड़ी, चुड़ियाला, इकबालपुर आदि स्टेशन से सफर करने वाले सैकड़ों यात्रियों की परेशानी बढ़ने वाली है। वहीं, इसके साथ ही हरिहर एक्स्प्रेस और वाराणासी से देहरादून के लिए चलने वाली जनता एक्सप्रेस का संचालन अब 21 मार्च की जगह 21 अप्रैल तक बंद रहेगा।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।