Move to Jagran APP

Dehradun Lockdown: 500 में कॉम्बो पैक में राशन की होम डिलीवरी शुरू

प्रशासन के साथ जिला पूर्ति विभाग भी पूरी कोशिश कर रहा है कि इन दिनों लोग कम से कम घर से निकलें। इसी क्रम में जिला पूर्ति विभाग ने भी राशन की होम डिलीवरी शुरू कर दी है।

By Bhanu Prakash SharmaEdited By: Updated: Thu, 02 Apr 2020 10:34 AM (IST)
Hero Image
Dehradun Lockdown: 500 में कॉम्बो पैक में राशन की होम डिलीवरी शुरू
देहरादून, जेएनएन। प्रशासन के साथ जिला पूर्ति विभाग भी पूरी कोशिश कर रहा है कि इन दिनों लोग कम से कम घर से निकलें। इसी क्रम में जिला पूर्ति विभाग ने भी राशन की होम डिलीवरी शुरू कर दी है।

विभाग ने चार लोगों के परिवार के हिसाब से एक कॉम्बो पैक तैयार किया है। पांच सौ रुपये मूल्य के इस पैक में पांच किलो आटा, तीन किलो चावल, एक किलो दाल, एक पैकेट नमक, एक पैकेट तेल और मसाले शामिल हैं। विभाग ने एक वाहन की मदद से शहर में कई परिवारों को यह कॉम्बो पैक उपलब्ध कराया। इस वाहन से स्पीकर के जरिये लोगों को राशन खरीदने की सूचना दी जा रही है।

जिला पूर्ति अधिकारी जसवंत सिंह कंडारी ने बताया कि पहले दिन का ट्रायल सफल रहा। अभी एक-दो दिन और ट्रायल किया जाएगा। इसके बाद गाड़ियों की संख्या बढ़ाई जाएगी। इसके साथ ही पूर्ति विभाग के अधिकारियों के फोन नंबर जारी किए जाएंगे। जिनपर संपर्क कर लोग राशन का ऑर्डर दे सकेंगे। प्रयोग सफल रहा तो लोगों के ऑर्डर के हिसाब से भी कॉम्बो पैक तैयार किए जाएंगे।

जरूरतमंदों को मिलेगा मुफ्त राशन

जिला प्रशासन, जिला पूर्ति विभाग, पुलिस और सामाजिक संस्थाएं मिलकर जरूरतमंदों के लिए मुफ्त में भी राशन के कॉम्बो पैक तैयार कर रहे हैं। यह राशन प्राप्त करने के लिए जरूरतमंद लोग हेल्पलाइन नंबर 112 पर कॉल कर सकते हैं। लेकिन, यह राशन जरूरत होने पर ही मंगवाएं। गैर जरूरी राशन मंगवाने पर पुलिस-प्रशासन कार्रवाई भी कर सकता है।

गेहूं तो मिल गए, पिसवाएं कहां

दून में अप्रैल महीने का राशन सस्ता गल्ला विक्रेताओं ने बांटना शुरू कर दिया है। राशन के लिए शहर भर की दुकानों पर भारी भीड़ लगी रही, मगर राशन लेने पहुंचे कार्डधारक परेशान भी दिखे। उनका कहना था कि गेहूं तो मिल गया, मगर इसे पिसवाएंगे कहां? क्योंकि शहर में सभी आटा चक्कियां तो बंद हैं।

खुड़बुड़ा मोहल्ला, राजा रोड, झंडा बाजार, पटेलनगर, कारगी, रायपुर समेत अन्य राशन की दुकानों पर भारी संख्या में कार्डधारक राशन लेने के लिए पहुंचे। कम दाम पर सरकारी राशन मिलने से इन लोगों को थोड़ी राहत तो मिली, लेकिन रोटी की चिंता अब भी बरकरार है।

दरअसल, इन दिनों लॉकडाउन के चलते आटा चक्कियां बंद हैं। ऐसे में गेहूं से आटा पिसवाने की समस्या बरकरार है। राशन लेने लेने पहुंचे लोगों ने जिला प्रशासन से आटा चक्कियां भी सुबह सात से एक बजे तक खुलवाने की मांग की है।

यह भी पढ़ें: Coronavirus: एक लाख परिवारों को तीन महीने मिलेगी मुफ्त गैस, खाते में आएगी राशि

चक्कियां खोलने के हैं आदेश

जिलाधिकारी ने पूर्व में जारी आदेश में साफ कर दिया था कि शहर में सभी आटा चक्कियां खुली रहेंगी, ताकि लोग गेहूं पिसवा सकें। साथ ही पुलिस को भी आदेश थे कि अगर कोई चक्की संचालक अपनी चक्की खोलता है तो उसकी मदद करें।

यह भी पढ़ें: Uttarakhand Lockdown: उत्तराखंड के 13 लाख परिवारों को राहत, प्रति यूनिट मिलेगा पांच किलो चावल मुफ्त 

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।