Move to Jagran APP

Coronavirus: उत्तराखंड में होम्योपैथिक चिकित्सक भी देंगे परामर्श, निदेशक ने जारी किए फोन नंबर

होम्योपैथिक चिकित्सक भी अब लोगों को फोन पर परामर्श देंगे। होम्योपैथी निदेशक डॉ. राजेंद्र सिंह की ओर से दो उप निदेशक समेत छह चिकित्सकों के फोन नंबर जारी किए गए हैं।

By Bhanu Prakash SharmaEdited By: Updated: Wed, 01 Apr 2020 10:23 AM (IST)
Hero Image
Coronavirus: उत्तराखंड में होम्योपैथिक चिकित्सक भी देंगे परामर्श, निदेशक ने जारी किए फोन नंबर
देहरादून, जेएनएन। होम्योपैथिक चिकित्सक भी अब लोगों को फोन पर परामर्श देंगे। होम्योपैथी निदेशालय ने इस बावत आदेश कर दिए हैं। निदेशक डॉ. राजेंद्र सिंह की ओर से दो उप निदेशक समेत छह चिकित्सकों के फोन नंबर जारी किए गए हैं। इन नंबरों पर सुबह दस बजे से शाम छह बजे तक परामर्श लिया जा सकता है।

डॉ. राजेंद्र सिंह ने बताया कि इस वक्त देश-प्रदेश में लॉकडाउन है। इसके अलावा होम्योपैथिक चिकित्सकों की भी ड्यूटी कोरोना के उपचार, बचाव एवं जागरुकता को लगाई गई है। ऐसे में होम्योपैथिक विभाग की ओपीडी संचालित नहीं हो पा रही है। अब यह व्यवस्था की गई है कि लोग फोन पर चिकित्सकों से परामर्श ले सकते हैं।

मास्क, सेनिटाइजर की दिक्कत दूर

कोरोना के खिलाफ लड़ाई में डटे आयुर्वेदिक व होम्योपैथिक चिकित्सकों को मास्क, सेनिटाइजर व अन्य सामान की दिक्कत अब नहीं होगी। शासन ने आयुर्वेद विभाग के लिए बीस व होम्योपैथिक विभाग के लिए इस मद में दस लाख रुपये जारी कर दिए हैं। 

इस पर होम्योपैथी निदेशालय ने जनपदों को बजट आवंटित कर दिया है। उन्हें आवश्यकता के अनुसार एन-95 मास्क, थ्री लेयर सर्जिकल मास्क, ग्लव्स, सेनिटाइजर, ब्लीचिंग पाउडर, थर्मल स्कैनर व अन्य सुरक्षा सामग्री क्रय करने को कहा है।

स्पेन की महिला को दिए क्वारंटाइन के विकल्प

कुछ दिन पहले कोरोना वायरस के संक्रमण जैसे लक्षण पाए जाने पर स्पेन की जिस महिला के सैंपल लिए गए थे, उसकी रिपोर्ट निगेटिव आई है। अब महिला को सरकारी क्वारंटाइन सेंटर से रिलीव कर दिया गया है। जिलाधिकारी डॉ. आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि महिला को एहतियात के तौर पर कुछ दिन क्वारंटाइन रहने की सलाह दी गई है। महिला चाहे तो होटल सॉलिटेयर में निजी खर्च (प्रतिदिन 2000 रुपये) पर सेल्फ क्वारंटाइन रह सकती है। यदि धनराशि की कोई दिक्कत है तो उसे संस्थागत क्वारंटाइन सेंटर में 14 दिन के लिए रखा जाएगा।

यह भी पढ़ें: Coronavirus: उत्तराखंड में सात कोरोना मरीजों के संपर्क में आए 1149 लोग

फोन पर परामर्श को करें कॉल

-डॉ. आनंद शरण उनियाल: 9412947878

-डॉ. कमलजीत सिंह: 9412056966

-डॉ. शैलेंद्र पांडे: 7983749161

-डॉ. सोहन सिंह बुटोला: 9411751115

-डॉ. प्रियंका भारद्वाज: 6397661926

-डॉ. प्रीति पिंगल: 9837260979

यह भी पढ़ें: Coronavirus: हरिद्वार में 11 और संदिग्ध मरीज आइसोलेशन वार्ड में भर्ती

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।