Move to Jagran APP

Unlock 02 में भी उत्तराखंड के खेल संघों की उम्मीदों को लगा झटका

अनलॉक-वन के बाद से प्रदेश के खेल संघ खेल गतिविधियां शुरू करने की तैयारी में थे। मगर अनलॉक टू की गाइडलाइन ने सभी खेल संघों की उम्मीदों को झटका दिया है।

By Bhanu Prakash SharmaEdited By: Updated: Wed, 08 Jul 2020 01:17 PM (IST)
Unlock 02 में भी उत्तराखंड के खेल संघों की उम्मीदों को लगा झटका
देहरादून, निशांत चौधरी। अनलॉक-वन के बाद से प्रदेश के खेल संघ खेल गतिविधियां शुरू करने की तैयारी में थे। मगर अनलॉक टू की गाइडलाइन ने सभी खेल संघों की उम्मीदों को झटका दिया है। नई गाइडलाइन में अब 31 जुलाई तक प्रदेश में खेल गतिविधियां प्रतिबंधित रहेंगी। एक जून से शुरू हुए अनलॉक वन में जब कुछ छूट मिली, तो खेल संघों की उम्मीद जगी थी कि जुलाई से सरकार सशर्त खेल गतिविधियां शुरू कराने के आदेश देगी। 

इसलिए क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड ने नए कोच की मौजूदगी में खिलाड़ियों के लिए कैंप आयोजित कराने की योजना बना ली थी, लेकिन अब फिलहाल यह संभव नहीं होगा। ऐसे में अभी कैंप के लिए और इंतजार करना होगा। कोरोना महामारी के कारण काफी समय से खिलाड़ी मैदान में नहीं उतर पाए है, सरकार के प्रतिबंध से उनकी उम्मीदों का भी झटका लगा है। अब उन्हें  अनलॉक -थ्री की गाइडलाइन का इंतजार करना होगा। 

खिलाड़ियों को जाफर देंगे ऑनलाइन ट्रेनिंग 

अनलॉक- दो में सरकार ने खेल गतिविधियों को अभी संचालित करने की अनुमति नहीं दी है। इसलिए उत्तराखंड पुरुष सीनियर टीम के मुख्य कोच वसीम जाफर खिलाडिय़ों से  मैदान पर तो सीधे रूबरू तो नहीं हो सकेंगे लेकिन ऑनलाइन जरूर खिलाड़ियों से जुड़ेंगे। 

पुरुष सीनियर टीम के खिलाड़ियों को मुख्य कोच जाफर बल्लेबाजी और गेंदबाजी के टिप्स देंगे और उनको ऑनलाइन गाइड भी करेंगे। वह  खिलाड़ियों को बताएंगे की उन्हें कैसे फिट रहना है जिससे मैदान में उतरते समय उन्हें दिक्कतें न आए। 

इससे पहले क्रिकेट एसोएिसशन ऑफ उत्तराखंड ने कोच नियुक्ति करने के बाद कैंप आयोजित करने की रणनीति बनाई थी, लेकिन अनलॉक-दो में अनुमति न मिलने से उनकी उम्मीदों पर पानी फिर गया। अब खिलाड़ियों को ऑनलाइन कोचिंग दी जाएगी। क्योंकि जैसे ही कोरोना महामारी समाप्त होगी उसके बाद से बीसीसीआइ का घरेलू सत्र आरंभ हो जाएगा। खिलाडिय़ों और कोच के पास तैयारी के लिए ज्यादा वक्त नहीं होगा। 

सीएयू में 4500 खिलाड़ी हुए पंजीकृत 

क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड की पंजीकरण प्रक्रिया में 4500 खिलाड़ी एसोसिएशन में पंजीकरण करा चुके हैं। सीएयू ने आगामी सत्र के लिए खिलाडिय़ों को जोडऩे के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू की थी। लेकिन लॉकडाउन शुरू होने के बाद यह प्रक्रिया सीएयू ने स्थगित कर दी थी। अब अनलॉक टू में एक बार फिर पंजीकरण प्रक्रिया आरंभ हुई है। जिसकी अंतिम तिथि आठ जून रखी गई। 

खिलाड़ियों के लिए पंजीकरण कराना इसलिए भी आवश्यक है क्योंकि एसोसिएशन में पंजीकृत हुए बिना कोई भी खिलाड़ी सीएयू के किसी भी वर्ग की टीम के ट्रायल में शामिल नहीं हो सकता है। न ही सीएयू से संबद्ध टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं ले सकता है। अगर गैर पंजीकृत खिलाड़ी टूर्नामेंट में शामिल होता है तो उसके खिलाफ नियमों के अनुसार सीएयू कार्रवाई भी कर सकता है। इसलिए जो युवा क्रिकेटर क्रिकेट में अपना भविष्य देख रहे हैं वह सीएयू में अपना पंजीकरण करा रहे हैं। 

स्थानीय प्रतिभाओं को भी मिलेगा मौका

बीसीसीआइ के आगामी घरेलू सत्र में प्रदेश की स्थानीय प्रतिभाओं को भी मौका मिलेगा। प्रदेश के अंपायर व स्कोरर मैचों में अंपायरिंग करते नजर आएंगे, तो स्थानीय कोच भी मुख्य कोच के साथ सहायक कोच की भूमिका में नजर आएंगे। 

प्रदेश में  43 कोच लेवल वन, 21 कोच लेवल टू के योग्य, 11 बीसीसीआइ लेवल वन अंपायर व सात मेन्युअल स्कोरर हैं। क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड (सीएयू)आगामी बीसीसीआइ के घरेलू सत्र में सपोर्टिंग स्टाफ को भी मौका देने का फैसला किया है। इससे न सिर्फ स्थानीय प्रतिभाओं को रोजगार मिलेगा बल्कि बीसीसीआइ के टूर्नामेंटों का अनुभव भी मिलेगा। 

यह भी पढ़ें: जूनियर टीम की मुख्य कोच अनघा देशपांडे उत्तराखंड में मजबूत करेंगी महिला क्रिकेट टीम

बीसीसीआइ के घरेलू सत्र के अलावा प्रदेश के प्रतिष्ठित टूर्नामेंट जैसे गोल्ड कप, टी-20 लीग आदि में भी स्थानीय प्रतिभाएं ही प्रतिभाग करेंगी। पहले इन टूर्नामेंट के लिए सपोर्टिंग स्टाफ भी अन्य राज्यों से बुलाए जाते थे। एसोसिएशन की इस मुहिम से स्थानीय प्रतिभाओं को अनुभव मिलेगा जो भविष्य में काम आएगा।

यह भी पढ़ें: खेल सामग्री में भी चीन को कमजोर करने की मुहिम, पढ़िए खबर

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।