Move to Jagran APP

Coronavirus: एंबुलेंस और वेंटीलेटर जैसी सुविधाएं साझा करेंगे अस्पताल, समन्वय की बनाई रणनीति

कोरोना वायरस के खतरे से निपटने के लिए प्रदेश सरकार और अर्धसैनिक बलों के बीच अंतरविभागीय समन्वय स्थापित किया जाएगा। साथ ही स्वयंसेवकों का उपयोग कोरोना से बचाव में किया जाएगा।

By Bhanu Prakash SharmaEdited By: Updated: Sat, 04 Apr 2020 01:35 PM (IST)
Hero Image
Coronavirus: एंबुलेंस और वेंटीलेटर जैसी सुविधाएं साझा करेंगे अस्पताल, समन्वय की बनाई रणनीति
देहरादून, राज्य ब्यूरो। कोरोना वायरस के खतरे से निपटने के लिए प्रदेश सरकार और अर्धसैनिक बलों के बीच अंतरविभागीय समन्वय स्थापित किया जाएगा। सैनिक प्रतिष्ठानों के पास उपलब्ध संसाधनों का आकलन कर उसके उपयोग की रणनीति जल्द बनेगी। साथ में सैन्य पृष्ठभूमि से सेवानिवृत्त होने वाले मेडिकल स्टाफ और नेहरू युवा केंद्र के स्वयंसेवकों को चिह्नित कर उनका उपयोग कोरोना से बचाव में किया जाएगा।

मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह की अध्यक्षता में राज्य सरकार के अधिकारियों, सेना व अर्धसैनिक बलों के अधिकारियों की बैठक हुई। बैठक में कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने की रणनीति पर विचार हुआ। यह तय हुआ इस आपदा से निपटने के लिए संसाधनों का संयुक्त रूप से उपयोग करना उपयुक्त होगा। 

आपदा प्रबंधन सचिव अमित नेगी ने कहा कि सैन्य व सिविल सभी विभागों के आपसी समन्वय व संसाधनों के सदुपयोग को महत्वपूर्ण बताया। उन्होंने कहा कि सभी एजेंसी अपनी परिसंपत्तियों विशेषकर अस्पताल, क्वारंटाइन सुविधाएं, एंबुलेंस, वेंटीलेटर, प्रशिक्षित मानव संसाधन का विवरण राज्य सरकार के साथ साझा करें। आपदा के समय में इनका सदुपयोग किया जा सकेगा। उन्होंने प्रत्येक एजेंसी से एक नोडल अधिकारी नामित करने पर जोर दिया। 

यह तय किया गया कि कोरोना का सामना करने के लिए जनजागरूकता जरूरी है। उससे संबंधित प्रशिक्षण के लिए आवश्यकतानुसार सूची राज्य आपदा प्रतिवादन बल को उपलब्ध कराई जाएगी। संबंधित एजेंसी अपने पास उपलब्ध संसाधनों की सूची राज्य सरकार को उपलब्ध कराएंगी। 

यह सहमति भी बनी कि एनसीसी कैडेटों को प्रशिक्षित कर उनका उपयोग भीड़ नियंत्रण, होम क्वारंटाइन में रखे गए व्यक्तियों, आवासीय व्यवस्था व नियंत्रण कक्ष के लिए किया जाएगा। साथ ही राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की ओर से जिलों में प्रशिक्षित स्वयंसेवकों की सूची तैयार की जाएगी। 

यह भी पढ़ें: Coronavirus: हरिद्वार में तब्लीगी जमात के 24 सदस्य क्वारंटाइन, 11 जमाती कलियर शिफ्ट

बैठक में पुलिस महानिदेशक अनिल रतूड़ी, महानिदेशक कानून व्यवस्था अशोक कुमार, प्रभारी सचिव एसके मुरुगेशन, डीआइजी एसटीएफ रिद्धिम अग्रवाल, डॉ. पीयूष रौतेला के साथ ही आइटीबीपी, बीएसएफ, एसडीआरएफ के अधिकारियों ने शिरकत की।

यह भी पढ़ें: Coronavirus: रुड़की से दस संदिग्ध के सैंपल जांच को भेजे लैब Haridwar News

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।