मसूरी विधायक को स्टेशन छोड़ने गया होटल मालिक ट्रेन से कटा
मसूरी विधायक गणेश जोशी को रेलवे स्टेशन छोड़ने गए प्रिंस चौक स्थित होटल इन्विटेशन के मालिक अशोक चौधरी की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई।
By BhanuEdited By: Updated: Tue, 22 Jan 2019 12:16 PM (IST)
देहरादून, जेएनएन। मसूरी विधायक गणेश जोशी को रेलवे स्टेशन छोड़ने गए प्रिंस चौक स्थित होटल इन्विटेशन के मालिक अशोक चौधरी की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। जीआरपी ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उधर, सूचना मिलते ही विधायक जोशी ने रास्ते में ही ट्रेन रुकवाई और वापस प्लेटफार्म लौट आए। पुलिस की औपचारिकता पूर्ण होने के बाद वह अपने घर चले गए।
राजकीय रेलवे पुलिस के अनुसार होटल मालिक अशोक चौधरी सोमवार देर रात मसूरी विधायक गणेश जोशी को नंदा देवी एक्सप्रेस पर बैठाने स्टेशन आए थे। विधायक को नई दिल्ली जाना था। ट्रेन प्लेटफार्म नंबर दो पर लगी थी। विधायक को ट्रेन में बैठाकर अशोक प्लेटफार्म पर आ गए। ट्रेन निर्धारित समय 11:35 पर प्लेटफॉर्म से रवाना हुई। तभी भीड़भाड़ के चलते अशोक का पैर फिसल गया, जिससे वह ट्रेन के नीचे आ गए। हादसे में उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
जीआरपी एसओ दिनेश कुमार ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। परिजनों को भी सूचना दे दी गई है। हादसे का कारण सोमवार शाम को हुई बारिश के चलते प्लेटफार्म पर हुई फिसलन को बताया जा रहा है। फिलहाल जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।
यह भी पढ़ें: डायलिसिस को जा रही एक महिला को ट्रक ने कुचला
यह भी पढ़ें: साइकिल सवार फौजी को रोडवेज बस ने मारी टक्कर, मौत
यह भी पढ़ें: सड़क हादसे में बीटेक के छात्र की मौत, एक घायल
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।