परिवार के सदस्य सो रहे थे आंगन में, आग से घर का सामान हुआ राख
यमकेश्वर के गुजराडी गांव में आंधी-तूफान के दौरान शॉर्ट सर्किट से एक मकान में आग लग गई। गनीमत यह रही कि परिवार के सदस्य घर के आंगन में सो रहे थे।
By BhanuEdited By: Updated: Mon, 03 Jun 2019 12:25 PM (IST)
ऋषिकेश, जेएनएन। यमकेश्वर के गुजराडी गांव में आंधी-तूफान के दौरान शॉर्ट सर्किट से एक मकान में आग लग गई। आग से घर में रखा हुआ सभी सामान जल कर राख हो गया। गनीमत यह रही कि परिवार के सदस्य घर के आंगन में सो रहे थे।
देर रात्रि यमकेश्वर प्रखंड के खेड़ा तल्ला के गुजराडी गांव में सतेंद्र सिंह पुत्र दर्बान सिंह के मकान में अचानक शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। बताया जा रहा है जिस वक्त मकान में शॉर्ट सर्किट हुआ, उस वक्त आंधी-तूफान चल रहा था। शार्ट सर्किट के कारण घर के दो कमरों में आग लग गई। गनीमत रही कि परिवार के सभी सदस्य गर्मी के कारण रात को घर के बाहर आंगन में सो रहे थे। घर व आसपास के लोगों ने आग पर काबू पाने के प्रयास किए, लेकिन विफल रहे।
गृहस्वामी सतेंद्र सिंह ने बताया कि उन्होंने नए मकान के निर्माण के लिए पचास हजार रुपये की नकदी भी घर में रखी थी, जो आग में जल गई है। इसके अलावा गहने, कपड़े और अन्य सामान भी जलकर राख हो गया। ग्राम प्रधान संगठन के अध्यक्ष दिनेश भट्ट ने इस संबंध में ऊर्जा निगम व तहसील प्रशासन को अवगत कराया है।
यह भी पढ़ें: ऋषिकेश में कॉस्मेटिक की दुकान में लगी आग, सारा सामान राख
यह भी पढ़ें: टेंपो ट्रैवलर बना आग का गोला, चालक समेत 13 यात्रियों ने कूदकर बचाई जानयह भी पढ़ें: ऋषिकेश में चारधाम यात्रा बस अड्डे में पांच बसों में लगी आग, मचा हड़कंपलोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।