दून में हाउस टैक्स वसूली को चलेगा अभियान, तारीखवार यहां लगेंगे कैंप
नगर निगम प्रशासन ने बुधवार को वार्डों में टैक्स वसूली कैंप लगाने का पूरा शेड्यूल जारी कर दिया। 15 फरवरी से ये कैंप लगातार 28 फरवरी तक लगेंगे।
By BhanuEdited By: Updated: Thu, 14 Feb 2019 12:02 PM (IST)
देहरादून, जेएनएन। नगर निगम की ओर से हाउस टैक्स की वसूली में बरती जा रही लापरवाही पर महापौर की नाराजगी के बाद निगम प्रशासन हरकत में आ गया है। नगर निगम प्रशासन ने बुधवार को वार्डों में टैक्स वसूली कैंप लगाने का पूरा शेड्यूल जारी कर दिया। 15 फरवरी से ये कैंप लगातार 28 फरवरी तक लगेंगे।
खास बात ये है कि किसी भी वार्ड के लोग इन कैंप में जाकर टैक्स जमा करा सकते हैं। नगर आयुक्त विनय शंकर पांडेय ने बताया कि टैक्स जमा करने की सेवा कंप्यूटराइज्ड है। अब तक जिस वार्ड में कैंप लगता था उसी क्षेत्र के लोग वहां टैक्स जमा कर पाते थे। अब आसपास के क्षेत्रों के सभी लोग कैंप में टैक्स जमा कर सकते हैं। बता दें कि, नगर निगम में हाउस टैक्स की कम वसूली को लेकर महापौर सुनील उनियाल गामा मंगलवार को खासे नाराज दिखे थे। कर अनुभाग के औचक निरीक्षण में महापौर ने अधिकारियों से मौजूदा वक्त तक जमा हुए टैक्स की जानकारी मांगी तो पता चला कि अब तक केवल साढ़े सत्रह करोड़ रुपये की वसूली हुई है।
महापौर ने नाराजगी जताते हुए कहा था कि अफसरों के लिए यह स्थिति अच्छी नहीं। दरअसल, नगर निगम का टैक्स का लक्ष्य 30 करोड़ रुपये है। महापौर ने वार्डों में कैंप लगाकर टैक्स वसूली के निर्देश दिए थे। बकायेदारों को नोटिस भेजकर टैक्स वसूली करने की कार्रवाई में तेजी लाने के निर्देश भी दिए गए थे।
टैक्स न चुकाने वालों पर जुर्माने के संग टैक्स वसूली के निर्देश दिए गए। इसी सिलसिले में टैक्स अनुभाग की ओर से कैंपों का शेड्यूल जारी किया गया है। यह कैंप सुबह 11 से दोपहर दो बजे तक लगाए जाएंगे। लोगों को पुरानी रसीद साथ लाने की सलाह दी गई है, ताकि आसानी से टैक्स जमा हो सके।
तारीखवार यहां लगेंगे कैंप
15 फरवरी: वार्ड-31 राजीवनगर में आनंद लिगेसी अपार्टमेंट हरिद्वार रोड। वार्ड-59 बल्लूपुर में कमल डेयरी के पास स्ट्रीट नंबर-11 कौलागढ़ रोड। 16 फरवरी: वार्ड-25 डालनवाला में विंडलास रेजीडेंसी नेहरू रोड। वार्ड-37 माता मंदिर रोड पर सरस्वती विहार ए ब्लाक सामुदायिक भवन। वार्ड-56 यमुना कालोनी में शिव मंदिर कुम्हार मंडी।
18 फरवरी: वार्ड-4 सालावाला में शिव मंदिर सालावाला। वार्ड-25 डालनवाला में विंडलास रेजीडेंसी व वार्ड-11 करनपुर में सत्यनारायण मंदिर में। वार्ड-47 टर्नर रोड पर पार्षद आफिस सुभाषनगर। 19 फरवरी: वार्ड-11 करनपुर में सत्यनारायण मंदिर, चड्ढ़ा की दुकान नेशविला रोड। वार्ड-37 माता मंदिर रोड पर माता मंदिर चौक सरस्वती विहार व वार्ड-47 टर्नर रोड पर पार्षद आफिस सुभाषनगर।
20 फरवरी: वार्ड-58 श्रीदेवसुमननगर में राम मंदिर दीपलोक कालोनी, वार्ड-5 आर्यनरग में शिव मंदिर आर्यनगर और वार्ड-35 दीपनगर में त्रिहरि अपार्टमेंट केदारपुरम। 21 फरवरी: विजय कालोनी फेज-एक, वार्ड-9 डीएल रोड पर मठ मंदिर के निकट, वार्ड-23 व 24 धामावाला में कालूमल धर्मशाला राजा रोड।
22 फरवरी: वार्ड-39 रेस्टकैंप में महावर गेस्ट हाउस त्यागी रोड गुरुद्वारे के पास व वार्ड-16 में अमरीक हॉल रेसकोर्स।23 फरवरी: बद्रीनाथ कालोनी नेशविला रोड, वार्ड-42 कारगी में पाम सिटी कम्युनिटी सेंटर, वार्ड-31 मोहित नगर में लाइब्रेरी हरि विहार विजय पार्क।
25 फरवरी: वार्ड-43 पटेलनगर में इंडस्ट्रीयल स्टेट एल्फा इंफाटेक और वार्ड-17 में गुरुनानक वेडिंग प्वाइंट सुभाष रोड। 26 फरवरी: खुड़बुड़ा पीर की माड़ी, वार्ड-40 व 41 में शिव मंदिर रीठामंडी और वार्ड-59 बल्लूपुर में स्ट्रीट नंबर तीन पार्क राजेंद्रनगर।
27 फरवरी: वार्ड-23 व 24 धामावाला में कालूमल धर्मशाला और वार्ड-28 अधोईवाला में जुयाल मार्केट सहस्रधारा रोड। 28 फरवरी: वार्ड-31 राजीवनगर में आनंद लेगेसी अपार्टमेंट हरिद्वार रोड।
यह भी पढ़ें: हाउस टैक्स की कम वसूली पर चढ़ा महापौर का पारा, हटेंगे 280 सफाई कर्मीयह भी पढ़ें: निजी स्कूलों में भी पड़ी नगर निगम की नजर, वसूला जाएगा प्रापर्टी टैक्सयह भी पढ़ें: कैंप में पहुंचे लोगों की फजीहत, इस कारण जमा नहीं करा पाए हाउस टैक्स
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।