Uttarakhand Tourism: लैंसडौन के लिए दो दिन का करें टूर प्लान, एडवेंचर से लेकर मस्ती तक सब मिलेगा मात्र 2500 रुपये में
Lansdowne Hill Station In Uttarakhand आप कहीं घूमने का प्लान कर रहे हैं तो लैंसडौन बेस्ट डेस्टिनेशन होगा। बता दें कि पर्यटक स्थल लैंसडौन उत्तराखंड के पौड़ी जनपद में स्थित है। यह दिल्ली से मात्र 280 किमी की दूरी पर स्थित है। तो देर किस बात की चले आइए लैंसडौन।
By Sunil NegiEdited By: Updated: Thu, 26 May 2022 09:05 PM (IST)
अनुज खंडेलवाल, लैंसडौन। गर्मियो की छुट्टियां शुरू हो चुकी हैं, यदि आप प्रकृति के बीच ठंडी हवाओं में सैर-सपाटे का प्लान बना रहे है, तो लैंसडौन आपके लिए बेस्ट डेस्टिनेशन होगा। बता दें की सुमद्रतल से 6250 फीट की ऊंचाई पर पर्यटन नगरी लैंसडौन उत्तराखंड के पौड़ी जनपद में स्थित है, जो दिल्ली से महज 280 किलोमीटर की दूरी पर है। आप छह से सात घंटे में लैंसडौन पहुंच जाएंगे।
पर्यटन नगरी की एक विशेषता और है, वो यह नगर अन्य पर्यटक स्थलों की अपेक्षा सबसे सस्ता, स्वच्छ और ईको फ्रेंडली है। यहां सिर्फ दो दिन के ट्रिप में मात्र 2500 प्रति व्यक्ति खर्च कर लैंसडौन का आनंद ले सकते हैं।
पहाड़ों का सहजादा नगर है लैंसडौनपहाड़ों की रानी यदि मसूरी को कहा जाता है, तो पहाड़ों का सहजादा नगर लैंसडौन है। देश में तेजी से उभरते पर्वतीय क्षेत्रों के पर्यटक स्थलों में लैंसडौन टाप-10 की रैंकिंग हासिल कर चुका है। यही कारण है कि अब लैंसडौन समेत निकटवर्ती क्षेत्रों में होटलों की भरमार हो गई है।
कैसे पहुंचे लैंसडौनआपको दिल्ली से लैंसडौन आने के लिए सबसे पहले कोटद्वार आना होगा। यहां आप ट्रेन और बस या अपने वाहन से भी आ सकते हैं।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।- बस सेवा : दिल्ली से कोटद्वार के लिए परिवहन निगम की बस सेवा हर आधे घंटे में उपलब्ध है। इसका किराया 320 रुपये है।
- रेल सेवा : रेल से भी आप कोटद्वार पहुंच सकते हैं। दिल्ली से कोटद्वार के लिए सातों दिन सिद्धबली जन शताब्दी एक्सप्रेस (12038) चलती है। यह ट्रेन दिल्ली से सुबह सात बजे रवाना होती है और दोपहर एक बजकर 40 मिनट पर कोटद्वार पहुंचती है। वहीं, कोटद्वार से दिल्ली के लिए यह ट्रेन कोटद्वार से दोपहर 3 बजकर 50 मिनट पर चलती है और दिल्ली रात 10 बजकर 20 मिनट पर पहुंचती है। ट्रेन में 2S का किराया भी मात्र 140 रुपये है, जबकि CC का किराया 460 रुपये है।
- कोटद्वार से लैंसडौन : कोटद्वार से लैंसडौन की दूरी 42 किलोमीटर है। आप यह सफर टैक्सी और परिवहन निगम की बस से पूरा कर सकते हैं। यहां तक का किराया 120 रुपये है। आप टैक्सी कैब बुक करवाने के साथ अपने वाहनों से भी आसानी से यहां पहुंच सकते है।