बोले हरीश रावत, 56 इंच का सीना बिना दिल वाला निकला
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव व पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि मोदी जी का 56 इंच का सीना बिना दिल वाला निकला।
By BhanuEdited By: Updated: Fri, 18 Jan 2019 09:51 AM (IST)
ऋषिकेश, जेएनएन। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव व पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि मोदी जी का 56 इंच का सीना बिना दिल वाला निकला। हमारा सीना भले ही 36 इंच का हो मगर उसके अंदर दिल और हिम्मत दोनों है। राष्ट्रीय सुरक्षा कांग्रेस के एजेंडे में प्रमुख रूप से शामिल है।
मुनिकीरेती स्थित वसुंधरा पैलेस में पत्रकारों से बातचीत में कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव हरीश रावत ने कहा कि कांग्रेस ने जिन तीन राज्यों में सत्ता हासिल की, वहां कृषि ऋण माफ किए गए। बेरोजगारी समाप्त करने के लिए कांग्रेस ने तीन साल का रोड मैप बनाया है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने नौकरी समाप्त की, हम प्रथम चरण में रिक्त पदों पर भर्ती, द्वितीय चरण में सरकारी उपक्रमों में पद सृजन के साथ लघु उद्यमिता और कृषि उद्यमिता पर काम के अवसर पैदा करेंगे।
हरीश रावत ने कहा प्रधानमंत्री मोदी और उनकी पार्टी के शासित राज्यों में तीन करोड़ 25 लाख पद मृत घोषित किए गए, उत्तराखंड भी इसमें में शामिल है। चौबीस लाख पद केंद्र के विभिन्न मंत्रालयों में रिक्त हैं। इतना ही नहीं जीएसटी और नोटबंदी के कारण एक करोड़ लोगों का रोजगार समाप्त हुआ है। कांग्रेस ऐसे व्यापारियों के लिए मदद की कार्य योजना लागू करेगी।
कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव ने कहा कि हम सीमा पर स्थिति को सुधारने के पक्षधर हैं। कश्मीर सहित अन्य क्षेत्रों में शांति व विकास लौटाने का हम काम करेंगे। पूर्वी और उत्तरी क्षेत्र में उल्फा का सिर उठाना चिंताजनक है। नक्सलवाद और उग्रवाद का इन क्षेत्रों में खात्मा कांग्रेस करेगी।
उन्होंने उत्तराखंड की त्रिवेंद्र सरकार पर आरोप लगाया कि इस सरकार में विकास खर्च में 27 प्रतिशत की गिरावट आई है। जिला प्लान में यह गिरावट 20 से 30 प्रतिशत है। त्रिवेंद्र सरकार में विकेंद्रीकृत विकास का स्वरूप बिगड़ा है, त्रिस्तरीय पंचायत व्यवस्था इससे पंगु हो गई है।
इस मौके पर केदारनाथ के विधायक मनोज रावत, प्रदेश महासचिव राजपाल खरोला, जयपाल जाटव, एआइसीसी सदस्य जयेंद्र रमोला, प्रदेश सचिव विमला रावत, युवा सेवा दल के प्रदेश प्रमुख किशोर कंडारी, मधु जोशी सहित नगर निगम के सभी कांग्रेस पार्षद मौजूद रहे।जितना बड़ा मंत्री उतना बड़ा खनन
पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव हरीश रावत ने आरोप लगाया कि प्रदेश सरकार का खनन एकमात्र घोषित लक्ष्य है। गंगा खाले नाले में अनियंत्रित खनन हो रहा है। जहां जितना बड़ा मंत्री है वहां उतना बड़ा खनन हो रहा है। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि इस सरकार का असली स्वरूप शराब की दुकानों और बार के आवंटन में नजर आ गया है। नेशनल हाईवे को स्टेट हाईवे में तब्दील किया गया। सरकार मुक्त हस्त से धार्मिक स्थलों के समीप बार और शराब की दुकानें खुलवा रही है।
यह भी पढ़ें: भारतीय जनता पार्टी के शासनकाल में देश में हो रहा काफी विकास: नरेश बंसलयह भी पढ़ें: भाजपा की बैठक में बूथों को मजबूत बनाने पर दिया गया जोर
यह भी पढ़ें: भाजपा सरकार के खिलाफ कांग्रेस 21 से प्रदेश में निकालेगी परिवर्तन यात्रा
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।