Move to Jagran APP

हृषिकेश महोत्सव: बसंती बिष्ट के जागरों ने श्रोताओं को किया मंत्रमुग्‍ध

हृषिकेश महोत्सव समिति की ओर से हृषिकेश बसंतोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। महोत्सव में प्रख्यात जागर गायिका पद्मश्री बसंती बिष्ट के जागरों से लोग मंत्रमुग्‍ध हो गए।

By Sunil NegiEdited By: Updated: Sun, 10 Feb 2019 07:56 AM (IST)
Hero Image
हृषिकेश महोत्सव: बसंती बिष्ट के जागरों ने श्रोताओं को किया मंत्रमुग्‍ध
 ऋषिकेश, जेएनएन। हृषिकेश महोत्सव समिति की ओर से आयोजित हृषिकेश बसंतोत्सव की दूसरी संध्या प्रख्यात जागर गायिका पद्मश्री बसंती बिष्ट के जागरों से सजी। बसंतोत्सव के तहत बच्चों के लिए विभिन्न प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गई। 

शुक्रवार को श्री भरत मंदिर पब्लिक स्कूल प्रांगण में आयोजित संध्याकालीन कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि राज्यमंत्री नरेश बंसल, कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष किशोर उपाध्याय, मेला संयोजक हर्षवर्धन शर्मा, अध्यक्ष अनीता ममगाईं, सह संयोजक दीप शर्मा व महासचिव विनय उनियाल ने की। बसंतोत्सव की यह संध्या उत्तराखंडी लोक संस्कृति को समर्पित रहा। इस अवसर पर प्रख्यात जागर गायिका पद्मश्री बसंती बिष्ट व गायिका पूनम सती ने लोक गीत व जागरों की शानदार प्रस्तुति दी। बसंती बिष्ट ने लोक जागरों से ऐसा समा बांधा कि देर रात तक श्रोता कार्यक्रम से बंधे रहे। इस मौके पर महानेत्र संस्था व संस्कृति विभाग की टीम ने भी लोक गीत व नृत्यों की शानदार प्रस्तुतियां देकर समा बांधा। इस मौके पर मेला समिति के उपाध्यक्ष जयेंद्र रमोला, सचिव धीरेंद्र जोशी, रवि शास्त्री, अभिषेक शर्मा, वरुण शर्मा, वत्सल शर्मा, डीबीपीएस रावत, शिव कुमार गौतम, राकेश मियां, विनय सारस्वत, मनोज सेठी, गोविंद सिंह रावत आदि उपस्थित थे। 

 ग्यारह हजार की कुश्ती जीत बसंत केशरी बने उमेश 

हृषिकेश बसंतोत्सव के दूसरे दिन दंगल प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले खेले गए। नगर निगम प्रांगण में आयोजित दंगल प्रतियोगिता में शुक्रवार को 26 कुश्तियां खेली गई। ढोल-नगाडों के साथ कुश्ती के अखाड़े में देश के कई शहरों से पहुंचे पहलवानों ने अपना दमखम दिखाया। प्रतियोगिता में दिल्ली, मुजफ्फरनगर, गोरखपुर, बिहार, गाजियाबाद, मेरठ, बाजपुर, देहरादून, माजरी, सोनीपत, कुरुक्षेत्र, रुड़की आदि शहरों के पहलवानों ने दांवपेच दिखाए।

शुक्रवार को सबसे महंगी कुश्ती 11 हजार रुपये की दिल्ली के उमेश पहलवान और दिल्ली के ही प्रवीण पहलवान के बीच खेली गई। दो घंटे तक चले कुश्ती के रोमांचक मुकाबले में उमेश पहलवान ने अपने सधे हुए दांव पेच से प्रवीण पहलवान को चित्त कर दिया। बसंतोत्सव समिति की ओर से उमेश पहलवान को बसंत केसरी के खिताब से नबाजा गया। दंगल प्रतियोगिता में दिल्ली के परवीन पहलवान दूसरी व रुड़की के जयराजू और मो. अन्ना संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर रहे।

शुक्रवार को हुए अन्य इनामी मुकाबलों में दिल्ली के काला पहलवान, मुजफ्फरनगर के सोनू पहलवान, माजरी के संजय पहलवान, गोरखपुर के ओमप्रकाश, ऋषिकेश के राजकुमार पांडेय आदि ने अपने मुकाबले जीते। कुश्ती में राम प्रसाद पहलवान व जयप्रकाश ठेकेदार ने रेफरी की भूमिका निभाई।

तत्कालिक भाषण में मीनाक्षी, संजना व अंजली रही प्रथम 

हृषिकेश बसंतोत्सव समिति की ओर से आयोजित माता राजेश्वरी स्मृति कन्या तत्कालिक भाषण प्रतियोगिता में विभिन्न विद्यालयों की छात्राओं ने शिरकत की। जिनमें भरत मंदिर इंटर कॉलेज, श्री भरत मंदिर पब्लिक स्कूल, ऋषि पब्लिक स्कूल, सरस्वती विद्या मंदिर, गुरु रामराय इंटर कालेज, पं. ललित मोहन शर्मा राजकीय महाविद्यालय शामिल थे। स्नातक व स्नातकोत्तर स्तर के वर्ग में मीनाक्षी भाटिया ने प्रथम, इंद्राणि नेगी ने द्वितीय, प्राची सेमवाल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं वरिष्ठ वर्ग में भरत मंदिर इंटर कालेज की संजना ने प्रथम गुरु रामराय पब्लिक स्कूल की शिवा यादव ने द्वतीय व भरत मंदिर पब्लिक स्कूल की शिवानी भंडारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं दुर्गा त्रिपाठी को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। कनिष्ठ वर्ग में भरत मंदिर इंटर कॉलेज की अंजली जायसवाल ने प्रथम, ऋषिकेश पब्लिक स्कूल की अनाहिता ने द्वितीय व सरस्वती विद्या मंदिर की सुहानी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। निर्णायक मंडल में शिक्षाविद सविता मोहन, डॉ. दयाधर दीक्षित व रिटारीय वैलफेयर एसो के अध्यक्ष एसके अग्रवाल शामिल थे। इस अवसर पर सुधीर कुकरेती, स्नेहलता शर्मा, श्रीकांता शर्मा, विमला रावत, डॉ. एनपी महोश्वरी, गीता कुकरेती, डॉ. धीरेंद्र रांगड़, एसपी बहुगुणा, मंजू बडोला, डीपी रतूड़ी, बंशीधर पोखरियाल, साधना, अनीता पयाल आदि उपस्थित थे।

चित्रकला प्रतियोगिता में बच्चों ने दिखाया हुनर 

बसंत महोत्सव के दूसरे दिन स्कूली छात्र-छात्राओं के लिए कला प्रतियोगिता आयोजित की गई। श्री भरत मंदिर पब्लिक स्कूल में आयोजित प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि पूर्व उच्च शिक्षा निदेशक डॉ. सविता मोहन, टीएचडीसी के निदेशक एचएल भारज ने किया। रोटरी क्लब व सेवा टीएचडीसी की ओर से आयोजित चित्रकला प्रतियोगिता नगर व आसपास क्षेत्र के 18 विद्यालयों के 300 बच्चों ने प्रतिभाग किया।

प्रतियोगिता के हिंदी मीडियम वर्ग के जूनियर वर्ग में केंद्रीय विद्यालय की रिद्धिमा ने प्रथम वीएनजे के सत्यम यादव ने द्वितीय व खुशी चेरिटेबल सोसाइटी के रोशन पासवान ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं सीनियर वर्ग में श्री भरत मंदिर इंटर कालेज की कृष्णा गुप्ता ने प्रथम, जीजीआइसी की करुणा ने द्वितीय व एसवीएम इंटर कालेज की शिवानी पुंडीर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं अंग्रेजी माध्यम के वर्ग के जूनियर वर्ग में मदर मिरेकल की समीक्षा सैनी ने प्रथम, डीएसबी इंटरनेशनल करी कशिश उपाध्याय ने द्वितीय व एसबीएम पब्लिक स्कूल की कृष्णा रेखी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं सीनियर वर्ग में डीएसबी की इशा भट्ट ने प्रथम, एसबीएम पब्लिक स्कूल के विविक राय ने द्वितीय व एनडीएस की अंकिता थपलियाल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर 

ओम, शुभम, दक्ष व सुजीत पहुंचे सेमी फाइनल में 

ऋषिकेश वसंतोत्सव- 2019 के तहत आयोजित नत्था ङ्क्षसह पोखरियाल स्मृति बैडङ्क्षमटन प्रतियोगिता के दूसरे दिन अलग-अलग वर्गों के विभिन्न लीग मुकाबले खेले गए। लायंस क्लब ऋषिकेश रॉयल द्वारा आयोजित प्रतियोगिता का दूसरा दिन रोमांच से भरा रहा। सभी प्रतिभागियों ने अपने अपने मैच जीतने के लिए पुरजोर कोशिश की। अंडर- 13 पुरुष श्रेणी में ओम राय, शुभम, दक्ष व सुजीत मंडल ने अपने-अपने मुकाबले जीतकर सेमी फाइनल में जगह बनाई। अंडर 13 महिला श्रेणी में सेमीफाइनल  मुकाबला खेला गया, जिसमें राशि ने तानिया के ऊपर जीत दर्ज कर फाइनल में स्थान बनाया। वहीं अदिति ने कामाक्षी को हराकर फइनल में प्रवेश किया। इस अवसर पर जितेंद्र बिष्ट, लायंस क्लब अध्यक्ष अतुल जैन, सचिव हिमांशु अरोड़ा, अरविंद किंगर, अमन आनंद विनीत गुलाटी, धीरज मखीजा, सुशील छाबड़ा,अभिनव गोयल, राहुल कपूर वान, सत्यम खुराना, दिव्यम खुराना आदि उपस्थित थे। 

यह भी पढ़ें: लोक गायक कमल जोशी का नया वीडियो गीत मायालु रूबसी लॉन्च

यह भी पढ़ें: उत्‍तराखंड के सिनेमाघरों में क्षेत्रीय फिल्मों का प्रदर्शन होगा अनिवार्य

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।