इंदिरा गांधी नेशनल यूनिवर्सिटी ने शुरू किए चार नए कोर्स, जानिए इनके बारे में
इग्नू ने तीन नए ऑनलाइन सर्टिफिकेट और एक डिप्लोमा कोर्स शुरू किया है। इन पाठ्यक्रमों के लिए आवेदन प्रक्रिया फिलहाल चालू है।
By Raksha PanthariEdited By: Updated: Tue, 14 Jan 2020 01:13 PM (IST)
देहरादून, जेएनएन। इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (इग्नू) ने तीन नए ऑनलाइन सर्टिफिकेट और एक डिप्लोमा कोर्स शुरू किया है। इन पाठ्यक्रमों के लिए आवेदन प्रक्रिया फिलहाल चालू है। इच्छुक अभ्यर्थी इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट से आवेदन कर सकते हैं।
इग्नू के देहरादून स्थित क्षेत्रीय कार्यालय के सहायक निदेशक डॉ. जगदम्बा प्रसाद ने बताया कि यूनिवर्सिटी ने आधुनिक ऑफिस प्रैक्टिस में डिप्लोमा कोर्स और रशियन लैंग्वेज, अरेबिक लैंग्वेज और टूरिस्ट स्टडीज में ऑनलाइन सर्टिफिकेट कोर्स शुरू किए हैं। आधुनिक ऑफिस प्रैक्टिस में डिप्लोमा कोर्स इग्नू के स्कूल ऑफ वोकेशनल एजुकेशन एंड ट्रेनिंग के तहत संचालित किया जाएगा। यह कोर्स कंप्यूटर सहायता प्राप्त प्रबंधन तकनीकों के साथ ऑफिस असिस्टेंट की नौकरियों के लिए तैयार किया गया है। ये हैं नए कोर्स
मॉडर्न ऑफिस प्रैक्टिस में डिप्लोमा
अभ्यर्थी को मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास होना चाहिए। कोर्स का माध्यम अंग्रेजी होगा, जिसकी न्यूनतम समय सीमा एक साल और अधिकतम तीन साल है। जनवरी के सत्र की एडमिशन प्रक्रिया चल रही है। अगला सत्र जुलाई में शुरू होगा। इस कोर्स की फीस छह हजार रुपये प्रति सेमेस्टर है।
अरेबिक लैंग्वेज कोर्स मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास होने के साथ न्यूनतम आयु 18 वर्ष होनी चाहिए। कोर्स का माध्यम अंग्रेजी होगा, जिसे न्यूनतम छह माह और अधिकतम एक साल में पूरा करना होगा।
रशियन लैंग्वेज कोर्स मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास होने के साथ न्यूनतम आयु 18 वर्ष होनी चाहिए। यह कोर्स रशियन और अंग्रेजी में पढ़ाया जाएगा, जिसे न्यूनतम छह माह और अधिकतम एक साल में पूरा करना होगा। टूरिज्म स्टडीज मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास होने के साथ न्यूनतम आयु 18 वर्ष होनी चाहिए। यह कोर्स रशियन, अंग्रेजी और हिंदी माध्यम में पढ़ाया जाएगा। जिसे न्यूनतम छह माह और अधिकतम एक साल में पूरा करना होगा।
नैक मूल्यांकन केलिए एसजीआरआर विवि ने शुरू की तैयारी श्री गुरुराम राय विश्वविद्यालय ने नैक (नेशनल असेसमेंट एंड एक्रीडिएशन काउंसिल) मूल्यांकन को लेकर तैयारियां शुरू कर दी हैं। करीब दो वर्ष पहले विवि की स्थापना हुई। विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. यूएस रावत ने सोमवार को विवि के एसजीआरआर मेडिकल कॉलेज, कॉलेज ऑफ नर्सिंग व कॉलेज ऑफ पैरामेडिकल विभागों के विभागाध्यक्षों के साथ बैठक की। विवि में बतौर कुलपति नियुक्ति के बाद मेडिकल कॉलेज के विभागाध्यक्षों के साथ कुलपति की यह पहली बैठक थी।
नैक मूल्यांकन को लेकर कुलपति ने विभागाध्यक्षों को जनरल गाइडलाइन भी जारी की। श्री गुरुराम राय इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एंड हेल्थ साइंसेज के सभागार में आयोजित बैठक में कुलपति डॉ. यूएस रावत ने कहा कि किसी भी विवि के नैक एक्रीडिटेशन के बाद विवि में कई नई संभावनाएं खुल जाती हैं। एक ओर छात्र-छात्राओं को शोध और अनुंसधान के नए अवसर प्राप्त होते हैं।दूसरी ओर विवि और फैकल्टी सदस्यों को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर शिक्षा-तकनीक के आदान-प्रदान का अवसर प्राप्त होता है। इसका सीधा लाभ राज्य को व राज्य के छात्र-छात्राओं को मिलता है। बैठक में श्री गुरुराम राय विवि के प्राचार्य डॉ. अनिल कुमार मेहता, उप प्राचार्य डॉ. अनिल कुमार धवन, श्री महंत इंदिरेश अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. विनय राय सहित विवि के सभी विभागों के विभागाध्यक्ष मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें: राष्ट्रीय प्रतियोगिता में परखा गणित का ज्ञान, पढ़िए पूरी खबरमेडिकल शिक्षकों के समक्ष दोहरी चुनौती कुलपति ने कहा कि डॉक्टरों को शिक्षक के रूप में दोहरी भूमिका निभानी होती हैं। उन्हें मेडिकल छात्र-छात्राओं को अच्छा डॉक्टर तैयार करनी की चुनौती पर खरा उतरने के साथ-साथ सामाजिक जिम्मेदारियों के निर्वहन में भी जिम्मेदार नागरिक के तौर पर तैयार करना होता है। उन्होंने डॉक्टरों का आह्वान किया कि वे समाज में एक रोल मॉडल के रूप में अपनी भूमिका सुनिश्चित करें और राष्ट्र निर्माण में सहयोगी बनें।
यह भी पढ़ें: पदोन्नति ठुकराना शिक्षकों को पड़ेगा महंगा, दोबारा नहीं बन पाएंगे प्राचार्यएक दर्जन विभाग से होगी रिव्यू बैठकें जल्द ही कुलपति डॉ. यूएस रावत मैनेजमेंट, कम्प्यूटर एप्लीकेशन एंड इंफार्मेशन एंड टेक्नोलॉजी, फार्मास्युटिकल साइंसेज, एग्रीकल्चरल साइंसेज, बेसिक एंड एप्लाइड साइंसेज, ह्यूमेनिटीज एंड सोशियल सांइसेज, मैनेजमेंट एंड कॉमर्स स्टीज और स्कूल ऑफ एजुकेशन के विभागाध्यक्षों के साथ रिव्यू बैठकें करेंगे।
यह भी पढ़ें: उच्च शिक्षा में भी मिलेगा भक्तदर्शन गौरव पुरस्कार, दी जाएगी 50 हजार की राशि
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।