ऋषिकेश: ऑनलाइन टिकट के नाम पर रेलवे को लगा रहा था चूना, ऐसे चढ़ा पुलिस के हत्थे
ऑनलाइन टिकट के नाम पर रेलवे को चूना लगाने का धंधा ऋषिकेश में भी पैर पसार गया है। कुछ दिन पहले रायवाला और देहरादून में अवैध रूप से रेलवे टिकट बनाने वाले आरोपितों की गिरफ्तारी के बाद रेलवे की विजिलेंस टीम ने ऋषिकेश में भी एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया।
By Raksha PanthariEdited By: Updated: Thu, 17 Dec 2020 10:38 PM (IST)
जागरण संवाददाता, ऋषिकेश। ऑनलाइन टिकट के नाम पर रेलवे को चूना लगाने का धंधा ऋषिकेश में भी पैर पसार गया है। कुछ दिन पहले रायवाला और देहरादून में अवैध रूप से रेलवे टिकट बनाने वाले आरोपितों की गिरफ्तारी के बाद रेलवे की विजिलेंस टीम ने ऋषिकेश में भी एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।
रेलवे मुरादाबाद मंडल की विजिलेंस टीम ने बुधवार को ऋषिकेश से गैरकानूनी तरीके से बुक किए गए ऑनलाइन टिकट के आइपी एड्रेस को ट्रेस करते हुए मायाकुंड निवासी एक युवक को गिरफ्तार किया। यह युवक अपने मोबाइल के जरिये ही ऑनलाइन रेल टिकट बुक करने का काम कर रहा था। विजिलेंस टीम के निरीक्षक आरके शर्मा ने बताया कि पिछले लंबे समय से ऋषिकेश में जालसाजी कर टिकट बनाने की शिकायत प्राप्त हो रही थी। जिसके आधार पर संबंधित आइपी एड्रेस को ट्रेक किया गया था। उन्होंने बताया कि पकड़े गए युवक का नाम कृष्णा मंडल निवासी मायाकुंड, ऋषिकेश है, जो अपने मोबाइल से ही फर्जी तरीके से रेलवे के टिकट बुक करता था। उन्होंने बताया कि आरोपित के पास से करीब नौ रेल टिकट व सोलह सौ रुपये की नकदी व एक मोबाइल बरामद किया गया है। आरोपित के खिलाफ रेल अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर दिया गया है।
चोरी में दो व्यक्ति गिरफ्तार
ऋषिकेश के पुराना रेलवे स्टेशन के सिग्नल कक्ष में दो माह पूर्व हुई चोरी के मामले में रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ)ने एक कबाड़ी सहित दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया। बीती सात अक्टूबर को रेलवे के सिग्नल कक्ष से कुछ सामान चोरी हो गया था, जिसमें तांबे की अर्थिंग वायर, आग बुझाने में काम आने वाली लोहे की बाल्टियां व अन्य सामान शामिल था। आरपीएफ के निरीक्षक अनिल कुमार ने बताया कि मंगलवार देर रात रेलवे कॉलोनी के पास संदिग्धावस्था में घूम रहे एक व्यक्ति से सख्ती से पूछताछ की गई तो उसने करीब दो माह पूर्व सिग्नल कक्ष में चोरी करने की बात स्वीकार की।
आरोपित ने अपना नाम संजय निवासी गाजियाबाद, उत्तरप्रदेश, हाल निवासी मायाकुंड, ऋषिकेश बताया। आरोपित संजय ने बताया कि चोरी का सामान उसने मायाकुंड में एक कबाड़ी की दुकान पर बेच दिया था। आरोपित की निशानदेही पर मायाकुंड में कबाड़ी की दुकान पर दबिश देकर चोरी के सामान बरामद किया गया। कबाड़ का काम करने वाले दीनबंधु मंडल निवासी मायाकुंड को भी गिरफ्तार कर लिया। आरपीएफ ने दोनों आरोपितों को बुधवार को न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।