Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

नगर निगम देहरादून की तरफ से स्वच्छता पखवाड़े का आयोजन, डेंगू के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए चलाया जाएगा Campaign

Awareness Campaign In Dehradun पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय के निर्देश पर नगर निगम देहरादून की ओर से स्वच्छता पखवाड़े का आयोजन किया जा रहा है। जिसके अंर्तगत आज से शहर में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। इस स्वच्छता पखवाड़े का आयोजन सम्पूर्ण भारत में एक साथ होने जा रहा है। इन सभी कार्यक्रमों को स्वयं सेवी संस्थाओं के सहयोग से पूर्ण कराया जायेगा।

By Jagran NewsEdited By: riya.pandeyUpdated: Fri, 15 Sep 2023 09:07 AM (IST)
Hero Image
नगर निगम देहरादून की तरफ से स्वच्छता पखवाड़े का आयोजन

देहरादून, जागरण टीम: Awareness Campaign In Dehradun: पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय के निर्देश पर नगर निगम देहरादून की ओर से स्वच्छता पखवाड़े का आयोजन किया जा रहा है। जिसके अंर्तगत आज से शहर में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।

स्वच्छता पखवाडे़ में की जाने वाली गतिविधियां

  • दिनांक 15.09.2023 एवं दिनांक 16.09.2023 को विद्यालयों व विश्वविद्यालयों में क्लीनलीनेस ड्राइव करायी जायेगी।
  • दिनांक 17 सितम्बर 2023 को परेड ग्राउड से मैराथन करायी जायेगी।

उत्तराखंड में मौसम ने फिर बदली करवट, दून समेत इन पांच जनपदों में आज तेज वर्षा का अलर्ट

इन कार्यक्रमों के माध्यम से किया जायेगा जागरूक

इस स्वच्छता पखवाड़े का आयोजन सम्पूर्ण भारत में एक साथ होने जा रहा है। इन सभी कार्यक्रमों को स्वयं सेवी संस्थाओं के सहयोग से पूर्ण कराया जायेगा। जिसमें विशेष रूप से सफाई/स्वच्छता को बनाये रखने हेतु जागरूक किया जायेगा।

  • पर्यावरण को बचाये रखने के लिए अधिक से अधिक वृक्षारोपण किया जाना।
  • खुले में कूड़ा करकट को न जलाये जाना।
  • गाड़ियों की फिटनेश को समय-समय पर जांच किया जाना।
  • प्रदूषण के स्तर को मेन्टेन किया जाना
  • इस स्वच्छता पखवाडे में नगर निगम देहरादून द्वारा विशेष रूप से डेंगू की रोकथाम हेतु आवश्यक साफ सफाई के प्रति अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार कर नागरिकों को अधिक जागरूक करने का प्रयास किया जायेगा।

इंटरनेट मीडिया पर वायरल है अल्मोड़ा के इस युवक का स्टंट, Video देख आप भी रह जाएंगे दंग...

आपके शहर की तथ्यपूर्ण खबरें अब आपके मोबाइल पर